-
Advertisement
हिमाचल में होगी इंडियन एयरफोर्स के लिए अग्निवीर की भर्ती, मौका न चूकें
शिमला। फौज में जाने की तैयारी कर रहे हिमाचली युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश में इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के लिए अग्निवीर (Agniveer) की भर्ती खुलने वाली है। उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। इसकी लास्ट डेट 17 अगस्त 2023 है। इसके बाद प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। सरकारी नौकरी के इच्छुक युवा यह मौका न चूकें।
भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत चयन परीक्षा के लिए अविवाहित लड़कों और लड़कियों (Unmarried Boys and Girls) से आवेदन मांगे हैं। कमांडिंग आफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया (Online Registration Process) आरम्भ कर दी गई है। यह 17 अगस्त की रात 11 बजे तक चलती रहेगी। इसके बाद कोई भी ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
यह भी पढ़े:हिमाचल में जल्द होगी 6000 NTT शिक्षकों की भर्ती: रोहित ठाकुर
13 अक्टूबर से होगी प्रवेश परीक्षा
विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्टूबर से ली जाएगी। 27 जून, 2003 से 27 दिसम्बर, 2006 के बीच जन्मे युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता के तहत विज्ञान विषय तथा विज्ञान के अलावा अन्य विषयों के अभ्यर्थी भी पात्र होंगे। पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है।