-
Advertisement
जीत की खुशी में भारतीय खिलाड़ियों ने काला चश्मा पहन कर किया डांस, वीडियो वायरल
इंडियन क्रिकेट टीम (Indian cricket team) ने जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे मैच में 13 रनों से शिकस्त दे दी है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। इस जीत की खुशी में भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) ने काला चश्मा पहनकर जमकर डांस किया। उनके डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने जमकर अपना कमाल दिखाया। वहीं इस मैच में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। तीसरे वनडे मैच में भारत ने 13 रनों से जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के लिए सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी, उन्होंने छठी पारी में अपना तीसरा शतक जड़कर जिम्बाब्वे को जीत की तरफ ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह 290 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे को आगे नहीं ले जा सके। इससे पहले भारत की तरफ से शुभमन गिल ने तूफानी पारी खेली उन्होंने 130 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया। वहीं ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 50 रन बनाए।
ये भी पढ़ें-UPSC ने भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन
शिखर धवन ने इस जीत की खुशी में सोशल मीडिया पर पूरी टीम का डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सभी खिलाड़ी जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने काला चश्मा पहना हुआ है और वे खूब डांस कर रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत केएल राहुल (KL Rahul) ने की है। इसके बाद वह साइड में हो जाते हैं। इसके बाद ईशान किशन ने जबरदस्त स्टेप किए हैं। वहीं अन्य खिलाड़ी उनको फॉलो करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं इस वीडियो में दिख रहा है कि शिखर धवन ने भी काला चश्मा पहना हुआ है। सभी खिलाड़ी बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। वीडियो में केएल राहुल, ईशान किशन, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद, राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और ऋतुराज गायकवाड़ भी दिखाए दे रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बाद में शिखर धवन भांगड़ा भी करते हैं।