-
Advertisement
टोक्यो ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ी 17 को होंगे रवाना, जाने से पहले पीएम मोदी करेंगे बातचीत
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से 13 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी बातचीत करेंगे। इसके तीन दिन बाद यानी 17 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था रवाना होगा। कोरोना महामारी के कारण यह बातचीत वर्चुअली होगी। सरकार के जनभागीदारी मंच ‘माईगव इंडिया’ ने ट्वीट किया, ‘माननीय पीएम नरेंद्र मोदी 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले टोक्यो के लिये ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनसे बात करेंगे।’
यह भी पढ़ें: शगुफ्ता अली का दर्द सुन रो पड़ी ‘डांस दीवाने’ की टीम, माधुरी ने दिए 5 लाख रुपए
भारत का पहला दल एयर इंडिया (Air India) से रवाना होगा। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल 17 जुलाई को टोक्यो रवाना होगा। आईओए इससे तीन दिन पहले 14 जुलाई को अपने खिलाड़ियों को टोक्यो भेजना चाहता था लेकिन खेलों के आयोजकों ने उनका आग्रह स्वीकार नहीं किया जिस पर आईओए प्रमुख ने निराशा व्यक्त की। भारतीय खिलाड़ियों और अधिकारियों को टोक्यो पहुंचने पर तीन दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन पर रहना होगा। भारतीय दल में 120 से अधिक सदस्य शामिल हैं।