-
Advertisement

वैश्विक भुखमरी सूचकांक और नीचे गिरी भारत की रैंकिंग, नेपाल, पाक, श्रीलंका है आगे
वैश्विक भुखमरी सूचकांक यानी हंगर इंडेक्स( Hunger Index) में भारत 6 स्थान और नीचे गिर गया है। ताजा रैंकिंग के अनुसार अब भारत 107वें स्थान पर आ गया है। इतना ही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल भी भारत (India)से आगे है। साउथ एशिया के देशों में अफगानिस्तान के बाद सबसे ज्यादा हालात भारत के ही खराब हैं। हंगर इंडेक्स 121 देशों की है यानी 121 देशों में भारत 107वें स्थान पर है। इससे पहले भारत 116 देशों की रैंकिंग में 101वें स्थान पर था।
यह भी पढ़ें- दिवाली पर दिल्ली से चलेंगी एचआरटीसी की 23 स्पेशल बसें, यहां जाने पूरी समय सारिणी
बता दें कि यह रैंकिंग जीएचआई स्कोर (GHI Score) के आधार पर जारी की जाती है और भारत का ये स्कोर लगातार कम हो रहा है। अभी भारत का स्कोर 29.1 है। यह साल 2000 में 38.8 था, जो 2012 और 2021 के बीच 28.8 27.5 के बीच रहा। जीएचआई स्कोर की गणना चार संकेतकों पर की जाती है, जिनमें अल्पपोषण, कुपोषण, बच्चों की वृद्धि दर और बाल मृत्यु दर शामिल हैं। भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान को 99वां, श्रीलंका को 64वां, बांग्लादेश को 84वां, नेपाल को 81वां और म्यांमार को 71वां स्थान मिला है। ये सारे देश भारत से ऊपर हैं। पांच से कम स्कोर के साथ 17 देशों को सामूहिक तौर पर से 1 और 17 के बीच रैंक दिया गया है। देश के नीति निर्धारकों के लिए चिंता की बात है कि भारत में कई लोग ऐसे हैं, जो हर रोज अच्छे से खाना नहीं खा पाते हैं और रात को उन्हें भूखे ही सोना पड़ता है। साल 2020 में साउथ एशिया में 1331.5 मिलियन लोग ऐसे थे, जैसे हेल्दी डाइट नहीं मिल पाई और उसमें से 973.3 मिलियन तो भारत के लोग थे। अगर भूख से मरने वाले लोगों का आंकड़ा देखें तो भारत में हर साल 7 हजार से 19 हजार लोग हर भूख से मर जा रहे हैं।