-
Advertisement

जहाज में यात्री एक नहीं दो Seats करवा सकेंगे बुक, शर्त जानने के लिए करें क्लिक
कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के बीच इंडिगो (IndiGo) ने एक ऐसी योजना शुरू की है,जिसके तहत जो लोग अतिरिक्त सुरक्षा कवच चाहते हैं, वे अपने लिए दो सीटें बुक (Book two seats) करवा सकते हैं। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि अतिरिक्त सीट के लिए शुल्क मूल बुकिंग लागत का 25 फीसदी तक रहेगा। ये योजना 24 जुलाई से अमल में आएगी। इस योजना का लाभ केवल इंडिगो की वेबसाइट से लिया जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि 6ई डबल सीट योजना यात्रा पोर्टल, इंडिगो कॉल सेंटर या हवाई अड्डे के काउंटरों के जरिए उपलब्ध नहीं होगी।
ये भी पढे़ं – ब्रेकअप से परेशान Girlfriend ने मुक्के मार कर तोड़ दी जहाज़ की खिड़की, और फिर….
इंडिगो ने 20 जून से 28 जून के बीच 25,000 यात्रियों के बीच एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया था, जिसमें यात्रियों ने शारीरिक दूरी की कमी को एक बड़ी चिंता का विषय बताया था। सर्वेक्षण में कहा गया कि 62 फीसदी लोगों ने शारीरिक दूरी (Physical distance) को प्रमुख चिंता का विषय बताया है। इंडिगो के मुख्य रणनीति और आय अधिकारी संजय कुमार के मुताबिक इस समय हवाई यात्रा सबसे सुरक्षित तरीका हैए लेकिन हम यात्रियों की सुरक्षा की भावनात्मक आवश्यकता को समझते हैं। उन्होंने कहा, हमें इस तरह के अनुरोध मिल रहे थे और अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक यात्री के लिए दो सीटें बुक करने का विकल्प पेश करने में हमें खुशी हो रही है। इसे 24 जुलाई से शुरू किया जा रहा है।