-
Advertisement
Himachal : नए चुने पंचायत प्रतिनिधियों को लेकर क्या सरकार का Plan, इस बार क्या होगा नया- जानिए
शिमला। हिमाचल में शहरी निकाय और पंचायत चुनाव (Panchayat Election) संपन्न हो गए हैं। आज जिला परिषद की गिनती का दौर भी समाप्त हो जाएगा। हिमाचल स्टेटहुड स्वर्ण जयंती समारोह (Himachal Statehood Golden Jubilee Celebrations) से पहले पंचायत प्रतिनिधि शपथ भी ले लेंगे। सरकार ने नए चुनकर आए पंचायत प्रतिनिधियों की स्वर्ण जयंती समारोह में बड़े स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करने की योजना बनाई है। 50वें साल के बाद 51वें साल में प्रवेश पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को तैयार किया जाएगा। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों (Panchayat Representatives) आदि के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बेसिक जानकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत में क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित करने हैं और किस तरह करने हैं आदि की भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही हिमाचल के गौरवमयी इतिहास से भी पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत करवाया जाएगा। यह जानकरी सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान दी।
यह भी पढ़ें: #jairam के निर्देश : जिला और उपमंडल स्तर पर हो हिमाचल स्टेटहुड गोल्डन जुबली समारोह
उन्होंने कहा कि हिमाचल में पंचायत चुनाव संपन्न हो गए हैं और गिनती का दौर भी लगभग समाप्त हो चुका है। उन्होंने चुनकर आए सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस बार नए चुने प्रतिनिधियों के लिए यह सुनहरी अवसर है कि उनकी शपथ ग्रहण समारोह के बाद हिमाचल स्टेटहुड स्वर्ण जयंती समारोह है। पचास साल का कार्यक्रम उनके कार्यकाल में हो रहा है। इस गोल्डन जुबली समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों की बड़े स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम आदि को स्वर्ण जयंती समारोह से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा पिछले चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों, जिला परिषद, बीडीसी (BDC), नगर परिषद, नगर पंचायत सदस्य, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर निगम (MC) पार्षद, मेयर और डिप्टी मेयर सबको इस कार्यक्रम के साथ जोड़ा जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम बनाया जा रहा है।