-
Advertisement
हिमाचल : भगवान परशुराम के जयकारों से गूंजी रेणुका घाटी, शाही परिवार ने निभाई परंपरा
नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी (International Fair Shri Renuka ji) के शुभारंभ से पहले परंपरा के मुताबिक गिरी नदी के तट पर शाही परिवार के सदस्यों ने देवा अभिनंदन की परंपरा को निभाया। जामू कोटी से मां रेणुका से मिलने पहुंचे भगवान परशुराम की पालकी का अभिनंदन सर्वप्रथम शाही परिवार के सदस्यों ने किया। इस मौके पर शाही परिवार के सदस्य एवं पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने परिवार सहित गिरी नदी के तट पर भगवान परशुराम की पालकी का जोरदार अभिनंदन किया और पालकी को कंधा देकर परंपरा निभाई। साथ ही पूजा अर्चना भी की।
यह भी पढ़ें: IRCTC ने शुरू किया रामायण टूअर, जाने कैसे होगी टिकट बुक
इस दौरान ढोल नगाड़े के साथ रेणुका घाटी भगवान परशुराम के जयकारों से गूंज रही है। तत्पश्चात पालकी ददाहू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में पहुंची। बता दें कि शाही परिवार के सदस्यों द्वारा गिरीनदी के तट पर बरसों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है। इस मौके पर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि बरसों पुरानी चली आ रही परंपरा को आज भी शाही परिवार द्वारा निभाया गया। उन्होंने लोगों को रेणुका मेले की बधाई भी दी। बता दें आज 13 नवंबर से 19 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का आयोजन किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group