-
Advertisement
Big Breaking: द ग्रेट खली की मां का निधन, लुधियाना के अस्पताल में ली अंतिम सांस
शिलाई। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से ताल्लुक रखने वाले अंतरराष्ट्रीय रेसलर (International Wrestler) दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली की 79 वर्षीय मां टंडी देवी का रविवार को निधन हो गया। वह लंबे अरसे से लुधियाना के अस्पताल में उपचाराधीन थीं। टंडी देवी (Tandi Devi) पिछले काफी समय से दिल व फेफड़ों की बीमारी से जूझ रही थीं। इसी के चलते लुधियाना के डीएमसी अस्पताल (DMC Hospital) में उनका इलाज चल रहा था। उनकी मौत से सिरमौर (Sirmaur में शोक की लहर है। रविवार देर रात तक उनका शव गांव नैनीधार पहुंचने की उम्मीद है। सोमवार को पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में मां की आंखों के सामने मासूम को रौंद गया ट्रक, मौके पर तोड़ दिया दम
बता दें कि द ग्रेट खली (The Great Khali) की मां टंडी देवी की तबीयत काफी दिनों से खराब थी। जिसके बाद उनको लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में 14 जून को भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी कोरोना (Corona) रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया था। बताया जा रहा है कि 79 वर्षीय टंडी देवी की हालत बिगड़ने पर खली खुद उन्हें लेकर डीएमसी अस्पताल गए थे। मां के इलाज के दौरान खली यहीं अस्पताल में ही रहे। खली के बड़े भाई मंगल राणा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सोमवार को मां का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…