-
Advertisement
Job Alert: नौकरी चाहिए तो इस दिन आएं जिला रोजगार कार्यालय ऊना
ऊना। मैसर्ज़ भाखड़ा सर्विस स्टेशन प्राईवेट लिमिटेड नंगल द्वारा 10 अक्तूबर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी (Employment Officer) अक्षय शर्मा ने बताया कि इंटरव्यू (Interview) में कंपनी द्वारा अकाउंट के चार पद, सेल्स एग्जीक्यूटीव के 15 पद, टेलीकॉलर के 5 पद, सर्विस सलाहकार के 5 पद, कंप्यूटर ऑप्रेटर के 3 पद, टैक्निशियन के 5 पद व सिक्योरिटी गार्ड के 2 पद भरे जाएंगे।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन (Educational Qualification)
उन्होंने बताया कि अकाउंट पद के लिए शैक्षणिक योग्यता बीकॉम के साथ टैली और जीएसटी, सेल्स एग्जीक्यूटिव पद के लिए 12वीं और ग्रेजुएट, टेलीकॉलर पद के लिए ग्रेजुएट, सर्विस सलाहकार पद के लिए आईटीआई और मैकेनिकल डिप्लोमा, कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए ग्रेजुएट और कंप्यूटर, टेक्नीशियन पद (Technician Post) के लिए आईटीआई तथा सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए 10वीं पास निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़े:वेटरनरी अफसरों के 56 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 27 तक कर सकते हैं आवेदन
इसके अलावा सेल्स एग्जीक्यूटीव, टेलीकॉलर व सर्विस सलाहकार कंप्यूटर पद के लिए उम्र 30 साल से कम होनी चाहिए और ऑप्रेटर, टैक्निशियन व सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए उम्र 20 से 30 साल निर्धारित की गई है। टैक्निशियन और सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के पदों के लिए महिलाएं पात्र नहीं होगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साईज़ फोटो, मूल प्रमाण पत्र व बायोडाटा कॉपी के साथ इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस नंबर 01975-226063 पर संपर्क करें।