-
Advertisement
तो क्या ये होगा धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन, कयासों के बीच आया ये बयान
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अभी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान है। धोनी के फैसलों ने हमेशा ही सबको चौंकाया है। फिर वो फैसले चाहे मैदान के अंदर रहे हों या मैदान के बाहर अपनी रिटायरमेंट (Retirement) या भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला रहा हो। अभी धोनी आईपीएल में चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं और पिछले दिनों ही धोनी आईपीएल (IPL) के अकेले ऐसे प्लेयर भी बन गए हैं जिन्होंने किसी टीम की 200 मैचों में कप्तानी की है। पिछले कुछ बरसों से ये बात कहीं न कहीं से आती रही है कि धोनी कब तक चेन्नई के लिए खेलते रहेंगे। ये फैसला भी धोनी को ही करना है लेकिन चेन्नई के साथ भारतीय टीम में धोनी की कप्तानी में खेल चुके इस प्लेयर ने अब धोनी को लेकर अहम बात कही है।
केदार जाधव बोले ये होगा धोनी का आखिरी सीजन
आईपीएल से धोनी के रिटायर होने के कयासों के बीच ये साफ है कि 41 साल की उम्र में भी धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। चेन्नई को वह अपनी कप्तानी में चार खिताब जिता चुके हैं। पिछला खिताब दो साल पहले ही यानी 2021 में आया था। इससे पहले टीम 2010, 2011 और 2018 में भी आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है। इस आईपीएल में भी अब तक धोनी बैटिंग के साथ.साथ विकेटकीपिंग में भी जबरदस्त रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के बैटर और सीएसके के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव (Kedar jadhav) ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या चेन्नई की टीम धोनी के बिना खेलने को तैयार है इस पर केदार ने कहा कि यह धोनी का आखिरी सीजन होगा।
धोनी के बगैर चेन्नई भी खेलने को तैयार नहीं
धोनी के चेन्नई के लिए आगे भी खेलते रहने पर केदार जाधव की राय में आगे खेलते रहने में धोनी की उम्र एक वजह है। लेकिन केदार ये मानते हैं कि चेन्नई की टीम उनके बिना खेलने के लिए तैयार नहीं है। केदार ने माना कि धोनी के बिना खेलने के लिए न तो सीएसके (CSK) तैयार है और न ही फैंस ये मानने को तैयार हैं कि धोनी चेन्नई के लिए खेलना बंद कर देंगे। लेकिन मुझे लगता है कि आईपीएल में धोनी के लिए सीएसके से खेलते हुए यह आखिरी साल होने जा रहा है क्योंकि वह कुछ महीनों में 42 साल के हो जाएंगे।
बेटिंग ऑर्डर इतना नीचे फिर भी बनाए 5 हजार से ज्यादा रन
चेन्नई के लिए खेलते हुए धोनी हमेशा ही नंबर पांच के बाद बैटिंग करने आते हैं लेकिन आईपीएल में इस बैटिंग ऑर्डर में खेलते हुए भी धोनी 5 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। धोनी के अलावा सिर्फ चार प्लेयर डेविड वार्नर (David Warner), विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) ही 5 हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं लेकिन इन सभी प्लेयर आईपीएल में अपनी अपनी टीमों के लिए ओपनिंग करते हुए 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं जबकि धोनी नंबर 5 पर आकर 5 हजार से ज्यादा रन बना गए। धोनी ने आईपीएल 2020 के बाद से अपने बल्लेबाजी क्रम को नीचे किया है। इस सीजन अब तक वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। मौजूदा सीजन में उन्होंने चार मैचों में 214.81 के स्ट्राइक रेट से और 58 की औसत से 58 रन बनाए हैं। वह अब तक आईपीएल के 238 मैचों में 39.34 की औसत और 135.78 के स्ट्राइक रेट से 5036 रन बना चुके हैं। इसके अलावा 138 कैच लिए हैं और 39 स्टंपिंग धोनी के नाम हैं।
यह भी पढ़े:टीम के सामने थी हार, प्रीति ने नहीं छोडी दिलेरी और बांटती रही टी शर्ट