-
Advertisement
हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, प्रदेश सरकार ने बदले 6 एचएएस अधिकारी
शिमला। हिमाचल में जयराम सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश सरकार ने 6 एचएएस अधिकारियों के तबादला (Transfer) और तैनाती के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार नगर निगम धर्मशाला के कमिश्नर के रूप में ट्रांसफर हुए राजीव कुमार को सोलन नगर निगम का कमिश्नर लगाया गया है। इसी तरह से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) के पूर्व सचिव अक्षय सूद को पालमपुर नगर निगम का कमिश्नर लगाया गया था वह अब सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर यूनिवर्सिटीके रजिस्ट्रार होंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जयराम सरकार ने 30 HAS और 3 IAS अधिकारी किए इधर उधर
सैनिक वैल्फेयर डिपार्टमेंट में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी डॉ बिक्रम महाजन अब पालमपुर नगर निगम के कमिश्नर होंगे। कुमारसेन के एसडीएम गुनजीत सिंह चीमा को एसडीएम (SDM) काजा लगाया है। सूचना एवं तकनीकी विभाग के संयुक्त सचिव धर्मपाल अब कुमारसेन के एसडीएम होंगे। इसी तरह से काजा के एसडीएम आसीम सूद हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) के उप सचिव होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page