-
Advertisement
Jackie Shroff Birthday: बस स्टैंड पर चमकी थी इस स्टार की किस्मत
Jackie Shroff Birthday: नेशनल डेस्क। बॉलीवुड के तमाम पॉपुलर एक्टर में से एक नाम जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का है। एक्टर आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री को जैकी श्रॉफ ने कई साल दिए हैं और कई फिल्में भी। प्यार से एक्टर को सभी ‘जग्गू दादा’ के नाम से पुकारते हैं। 80 से लेकर 90 के दशक में उनकी फिल्मों ने लोगों का खूब दिल जीता है। उन्होंने बतौर एक्शन हीरो (Action Hero) खुद को इंडस्ट्री में अपने पैर जमाए। रोमांटिक हीरो के रूप में भी जैकी को पसंद किया गया। आज एक्टर के बर्थडे पर हम आपको उनके संघर्ष के बारे में बताएंगे।।।।।।।
बस स्टैंड पर मिला मॉडलिंग का ऑफर
जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी 1957 को बालेश्वर, मुंबई में हुआ था। उनका असली नाम ‘जयकिशन काकुभाई श्रॉफ’ है। जैकी का जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ था, लेकिन वह हमेशा अपने चॉल के लोगों की मदद करते थे तो लोग उन्हें ‘जग्गू दादा’ कहने लगे थे। पैसों की कमी के चलते एक्टर ने 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और नौकरी (Job) की तलाश करने लगे। एक्टर को खाना बनाने का शौक था, तो वह ताज होटल गए पर जॉब नहीं मिली। नौकरी की तलाश में भटकने के बाद एक दिन जैकी बस स्टैंड पर खड़े थे, वहां खड़े एक शख्स ने उनकी हाइट देखकर पूछा, ‘क्या आप मॉडलिंग करेंगे?’ जवाब में जैकी ने कहा, ‘क्या आप पैसे देंगे? बस यहीं से जैकी श्रॉफ की किस्मत बदल गई। इसके बाद ही जैकी को फिल्मों में काम मिला। अपनी एक्टिंग से उन्होंने लोगों के दिलों को जीता और अब जैकी करोड़ों के मालिक हैं।
बेटा बना एक्शन हीरो
आज जैकी श्रॉफ अपनी पर्सनालिटी और एक्टिंग (Acting) के लिए जाने जाते हैं। जैकी का बेटे टाइगर श्रॉफ ने भी अब बॉलीवुड में कदम जमा लिए हैं। टाइगर ने अपने एक्शन से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। बॉडी और फिटनेस के बारे में जब भी बात होती है तो टाइगर श्रॉफ का नाम जरूर आता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकी श्रॉफ आखिरी बार फोन भूत में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।