-
Advertisement
जयराम ठाकुर ने कम दामों पर लीज पर दी करोड़ों की प्रॉपर्टी- भड़के जगत नेगी
Jagat Negi Attacked Jairam Thakur: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा पर्यटन निगम ( HPTDC)के 18 होटल को बंद करने के आदेश को लेकर बीजेपी व कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार पर इन होटल को अपने मित्रों को देने के आरोप लगा रहे हैं वहीं अब बागवानी मंत्री जगत नेगी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) से पूछा है कि जब वे सीएम थे तो उन्होंने प्रदेश के अच्छे होटल की लीज किसको दी थी और अपने विधानसभा क्षेत्र में क्लब महिंद्रा को क्यों पर्यटन निगम के होटल दे दिया गया। अपने मित्रों को कम दामों पर होटल दिए। इसके बारे में उन्हें पहले हिसाब देना चाहिए, उसके बाद वह सरकार से सवाल करें।
जयराम ने प्रदेश का नुकसान किया
नेगी ने कहा कि प्रदेश में एचपीटीडीसी ( HPTDC)के जितने भी होटल हैं, पिछली सरकार के समय एडीबी प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए थे और यह सब प्राइम प्रॉपर्टी थी, जिन्हें जयराम की सरकार ने कम दामों पर लीज पर दे दिया, जिससे काफी बड़ा नुकसान प्रदेश का हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां 18 होटल को हाईकोर्ट द्वारा बंद करने के आदेश दिए हैं, इन आदेशों के बारे में गंभीरता से विचार करने की जरूरत है, इसमें कानूनी सहायता ली जा रही है, इसमें ज्यादातर होटल प्राइम लोकेशन पर है। किसी होटल की 40फीसदी ऑक्युपेंसी हो रही है, लेकिन 100% ऑक्यूपेंसी पूरे साल में नहीं होती।
होटलों में जहां कोई कमी होगी, उसे दूर किया जाएगा
नेगी ने कहा कि हिमाचल में विंटर टूरिज्म (Winter Tourism)अलग है और समर टूरिज्म है । कभी सीजन में कम और ज्यादा होता रहता है। उन्होंने कहा कि यह समझ नहीं आता कि बिजनेस करना है या कॉरपोरेशन चलानी है। अगर हम किसी कोर्ट के आदेश से होटल बंद करेंगे, तो जो हमारे कर्मचारी हैं ,उनकी तनख्वाह नहीं दे पाएंगे। जबकि यह होटल ऐसे समय बने प्रदेश में जब हिमाचल में टूरिज्म को बढ़ावा देना जरूरी था। इन होटल का बहुत ज्यादा योगदान रहा, उन क्षेत्रों में जहां पर होटल नहीं थे और उन क्षेत्र के लोगों को रोजगार दिया गया। उन्होंने कहा कि होटलों में जहां कोई कमी होगी, उसे दूर किया जाएगा और इन्हें बढ़िया तरीका से चलने की जरूरत है।
हिमाचल को आर्थिक रूप से कंगाल देखना चाहते है बीजेपी नेता
नेगी ने कहा कि जयराम ठाकुर ने अपने मित्रों को कम दामों पर होटल दिए। थुनाग में पर्यटन निगम की प्रॉपर्टी थी, उसे क्लब महिंद्रा को क्यों दे दिया। वे बताएं कितने में दिया है। जयराम ठाकुर को उसका हिसाब देना चाहिए। बीजेपी नेता हिमाचल को आर्थिक रूप से कंगाल देखना चाहते है। और जो लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार है, उसे किस तरह से गिराया जाए। इस पर काम कर रही है लेकिन बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हुआ है और अभी भी बीजेपी कोशिश कर रही है। केंद्र ने हिमाचल की आर्थिक सहायता बंद कर दी है जबकि जेपी नड्डा हिमाचल से हैं। इसके बावजूद हिमाचल की ग्रांट रोकी जा रही है।
संजू चौधरी