-
Advertisement
जगत सिंह नेगी का पलटवार: राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं जयराम
शिमला। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) ने चंबा के मनोहर हत्याकांड पर पूर्व CM जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) को घेरा है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर आरोप लगाया कि वे हिमाचल प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने और राजनीतिक रोटियां सेंकने के मकसद से इस मुद्दे को इस कदर तूल दे रहे हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान नेगी ने कहा कि पूर्व सीएम अपने इसी मकसद को साधने चंबा (Chamba) जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर जयराम ठाकुर को इस घटना के पीछे आतंकी कनेक्शन की जानकारी थी तो उन्होंने 1998 से अब तक छुपाई क्यों? इतनी बड़ी जानकारी छुपाने के लिए जयराम ठाकुर पर भी कार्रवाई होनी चाइये। पांच साल सत्ता में रहे और अवैध कब्जे की बात आज उठा रहे हैं। उन्होंने पूर्व CM जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सांप्रदायिक तनाव बढ़ाना चाहते हैं और राजनीतिक रोटियां सेंकने चम्बा गए हैं।
यह भी पढ़े:मनोहर हत्याकांडः गुस्साई भीड़ ने फूंक डाला आरोपी शब्बीर का घर,चंबा में धारा 144 लागू
जयराम पर रोकने पर भड़की बीजेपी
आपको बता दें कि पूर्व CM जयराम ठाकुर ने गुरुवार को मनोहर हत्याकांड (Manohar Murder Case) के मामले में प्रेस के सामने कई सवाल खड़े किए थे। उन्होंने इस मामले के पीछे आतंकी कनेक्शन होने तक की आशंका जताई थी। शुक्रवार को जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के साथ चम्बा के सलूणी पीड़ित परिवार से मिलने रवाना हुए। सलूणी में धारा 144 लागू है। इसी को देखते हुए दोनों नेताओं को रास्ते में ही रोका गया। इससे भड़के बीजेपी नेताओं ने प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है।