-
Advertisement
सीएम जयराम का तंज: जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं, वह लोगों को क्या गारंटी देंगे
शिमला। विधानसभा चुनाव (Assembly Election) दहलीज पर हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां (Political Parties) अपने-अपने पांव जमाने की कोशिश में हैं। कांग्रेस ने लोगों को दस गारंटियां दी हैं। इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने चुटकी ली है। सीएम ने कहा है कि कांग्रेस (Congress) की खुद की ही गारंटी नहीं है तो वह लोगों को क्या गारंटी दे पाएगी। पूरे देश में कांग्रेस का बुरा हाल है। प्रदेश में भी कांग्रेस का बुरा हाल है। कांग्रेस बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस भले ही गारंटी देती रहे, मगर इसका जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:केंद्र ने हिमाचल को बल्क ड्रग फार्मा पार्क का दिया तोहफा, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव को को ध्यान में रखते हुए दस गारंटियां दी हैं। इसी बात पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं। प्रदेश में भी यही हालात हैं। रही बात पुरानी पेंशन की तो अभी तक पुरानी पेंशन कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी नहीं दे पाई है तो हिमाचल (Himachal Pradesh) में क्या देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि जितनी चादर हो उतने ही पैर पसारने चाहिए। जब बीजेपी सरकार ने प्रदेश में 125 युनिट बिजली जीरो बिल पर देने की घोषणा की थी तो कांग्रेस की ओर से बड़े बयान आए थे। सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है।
बल्क ड्रग फार्मा पार्क के लिए पीएम का जताया आभार
साीएम जय राम ठाकुर ने राज्य को बल्क ड्रग फार्मा पार्क आवंटित करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। राज्य को बल्क ड्रग फार्मा पार्क आवंटित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जय राम ठाकुर ने शिमला में कहा कि हिमाचल के लिए राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना का आवंटन वास्तव में एक महत्वपूर्ण क्षण हैए क्योंकि यह राज्य में कई वर्षों के लिए फार्मा फॉर्मूलेशन इकाइयों के प्रतिधारण के साथ.साथ स्थानीय रोजगार के अवसर सुनिश्चित करेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group