-
Advertisement

हिमाचल: जयराम सरकार ने 30 HAS और 3 IAS अधिकारी किए इधर उधर
शिमला। हिमाचल में जयराम सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। आज लोहड़ी के दिन जयराम सरकार ने 30 एचएएस अधिकारियों के तबादला (Transfer) और तैनाती (Posting) आदेश जारी किए हैं। इन तबादला और तैनाती आदेशों को लेकर आज अधिसूचना भी जारी कर दी है। जारी आदेशों के अनुसार तैनाती का इंतजार कर रहे तैनाती का इंतजार कर रहे संदीप नेगी को डॉ. वाईएस परमार यूनिवर्सिटी नौणी का रजिस्ट्रार लगाया गया है। जीएम जिला उद्योग सोलन राजीव कुमार नगर निगम धर्मशाला के कमिश्नर होंगे। वह चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कम एमडी धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। इसके अलावा हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव को भी बदल दिया गया है। अब एडिशनल कमिश्नर धर्मशाला नगर निगम डॉ. मधु चौधरी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of School Education) की सचिव होंगी। सचिव हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड अक्षय सूद को नगर निगम पालमपुर का कमिश्नर लगाया है।
यह भी पढ़ें: Breaking: जयराम सरकार ने बदले 10 प्रशासनिक अधिकारी, जाने किसे कहां भेजा
सरकार की ओर से जारी तबादला आदेशों के अनुसार एचएएस अधिकारी संदीप नेगी को रजिस्टार नौणी यूनिवर्सिटी, इसी तरह विनय धीमान जिला पर्यटन विकास अधिकारी कांगड़ा, शिवराम सैजल सचिव राज्य खाद्य आयोग, दीप्ति मल्होत्रा जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू, टशी संडूप आयुक्त एमसी सोलन, लायक राम वर्मा जीएम जिला उद्योग विभाग सोलन, राजीव सूद अतिरिक्त निदेशक उच्चतर शिक्षा शिमला ,नीरज गुप्ता अतिरिक्त निदेशक सशक्तीकरण विभाग, सुरेंद्र माल्टु अतिरिक्त निदेशक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, अनिल कुमार संयुक्त निदेशक(राजस्व), प्रीथी पाल सिंह अतिरिक्त आयुक्त धर्मशाला एमसी, सुरेंद्र मोहन एसडीओ(सिविल) रामपुर, नीरज कुमारी चांदला संयुक्त निदेशक पंचायती राज, डॉ. भावना संयुक्त निदेशक ग्रामीण विकास, रमन संयुक्त निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान मनाली, हेम चंद्र वर्मा आरटीओ कुल्लू, जीवन सिंह उपसचिव(वन व राजस्व), यादविंदर पॉल एसडीओ राजगढ़ सिरमौर, कृष्ण कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक एमसी मंडी, अपराजिता चंदेल सहायक आयुक्त टू डीसी हमीरपुर, महेंद्र प्रताप सिंह एसडीओ(सिविल) जवाली, रमेश चंद कटोच एसडीओ(सिविल) कोटली मंडी, प्रकाश चंद आजाद एसडीओ(सिविल) बंजार कुल्लू, राजेश भंडारी सहायक सेटलमेंट अधिकारी कुल्लू और योगराज सहायक आयुक्त टू डीसी बिलासपुर तैनात किया गया है। इसके अलावा आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार ठाकुर को श्रम आयुक्त कम निदेशक रोजगार, शिवम प्रताप सिंह एडीसी कम परियोजना निदेशक(डीआरडीए) शिमला और किरण बधाना को उद्योग विभाग में अतिरिक्त कंट्रोलर ऑफ स्टोर तैनात किया गया है।
एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश की सूची…HAS Transfers
आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश की सूची...IAS Transfers
अजय श्रीवास्तव वन विभाग के नए पीसीसीएफ
हिमाचल प्रदेश वन विभाग (Forest Department) को चार माह बाद अपना स्थायी पीसीसीएफ (हेड ऑफ फारेस्ट फोर्स) मिल गया। प्रदेश सरकार ने 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी अजय श्रीवास्तव को वन विभाग का नया पीसीसीएफ हॉफ नियुक्त कर दिया है। अक्तूबर 2021 से अब तक पीसीसीएफ वन्यजीव रहे श्रीवास्तव ही पीसीसीएफ हॉफ के पद का कामकाज अस्थायी तौर पर संभाल रहे थे। चार महीने के लंबे मंथन के बाद आखिरकार सरकार ने उन्हें ही स्थायी तौर पर यह जिम्मेदारी दे दी है। इसके साथ ही सरकार ने हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के एमडी रहे राजीव कुमार को पीसीसीएफ वन्यजीव नियुक्त कर दिया है। गुरुवार को कार्मिक विभाग ने दोनों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। बता दें कि चार महीने पहले 30 सितंबर को तत्कालीन पीसीसीएफ हॉफ डॉ. सविता सेवानिवृत्त हो गई थीं। उनकी सेवानिवृत्ति के दौरान ही प्रदेश में विधानसभा की तीन और लोकसभा की एक सीट पर उपचुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। इस वजह से तब सरकार ने पीसीसीएफ वन्यजीव अजय श्रीवास्तव को पीसीसीएफ हॉफ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…