- Advertisement -
शिमला। हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को 10 भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों (Indian Administrative Service officers) के तबादला (Transfer) और तैनाती आदेश जारी किए हैं। यहा आदेश सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल (Goverने जारी किए हैं।
हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने साल 2021 के आखिरी दिन बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1995 बैच के आईएएस अधिकारी भारत खेड़ा को प्रमुख सचिव गृह एवं सतर्कता लगाया है। इसके साथ ही उन्हें जीएडीए एसएडीए सैनिक कल्याण व संसदीय कार्य का भी जिम्मा सौंपा गया है।
इसी तरह से अतिरिक्त मुख्य सचिव वन निशा सिंह को अब ग्रामीण विकास, पंचायती राज, प्रशासनिक सुधार प्रशिक्षण व विदेश असाइनमेंट का भी जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा प्रमुख सचिव जनजातीय विकास ओंकार चंद शर्मा से तकनीकी शिक्षा लेकर प्रमुख सचिव गृह रहे रजनीश को सौंप दिया गया है। वहीं कृषि सचिव रहे डॉ. अजय कुमार शर्मा को सचिव पशुपालन एवं सहकारिता, सचिव शिक्षा रहे राजीव शर्मा को आयुर्वेद, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी व शिकायत निवारण का सचिव लगाया गया है। इसके साथ ही उन्हें सचिव लोकायुक्त व सचिव मानवाधिकार आयोग का भी जिम्मा सौंपा है। वहीं, श्रम आयुक्त रोहित जमवाल को विशेष सचिव वित्त व निदेशक स्टेट ऑडिट डिपार्टमेंट और उद्योग विभाग में अतिरिक्त स्टोर नियंत्रक शुभकरण सिंह को मुख्यमंत्री का अफसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) लगाया गया है।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सचिव मुख्यमंत्री रहे देवेश कुमार और विशेष सचिव वित्त राकेश कंवर को नए साल से पहले पदोन्नति का तोहफा दे दिया है। देवेश कुमार को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति देते हुए शहरी विकास, टीसीपी और पावर कारपोरेशन के प्रबंधक निदेशक तथा राकेश कंवर को सचिव कृषि और भाषा कला एवं संस्कृति विभाग का सचिव लगाया गया है। इसके अलावा स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग का अतिरिक्त जिम्मा संभालते रहेंगे।
- Advertisement -