-
Advertisement
जयराम का बड़ा आरोप: छत्तीसगढ़ में घोटालों का पैसा हिमाचल के चुनाव में लगा
शिमला (संजू)। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election in 5 States) में तीन राज्यों में जीत दर्ज करने के बाद हिमाचल में भी बीजेपी के नेताओं का मनोबल बढ़ा है। राज्य में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए यहां कहा कि छत्तीसगढ़ में घोटाले (Scams In Chhattisgarh) के पैसों ने हिमाचल में कांग्रेस ने चुनाव जीतकर सरकार बनाई। जयराम ने यह भी कहा कि राज्य में आई आपदा के बाद सुक्खू सरकार किस बात पर सालगिरह का जश्न (Sukhu Govt Anniversary) मनाएगी? अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में शर्म बची होगी तो वे सरकार के एक साल पूरा होने पर जश्न में शामिल नहीं होंगे।
लोगों ने कांग्रेस की झूठी गारंटियों का जवाब दिया
जयराम ठाकुर ने प्रेसवार्ता में कहा कि 3 राज्यों में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। इनमें से दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी। जयराम ने कहा कि इन 3 राज्यों में कांग्रेस ने झूठी गारंटियों (Fake Guarantees) का प्रचार किया। छत्तीसगढ़ में कोयला, गोबर घोटाला, महादेव एप घोटाला हुआ। इन घोटालों के पैसे (Scam Money Funded In Himachal Election) का उपयोग हिमाचल चुनावों में हुआ। इसकी जांच होनी चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटियों पर लोगों ने विश्वास किया है। चार राज्यों के नतीजों से यह साफ है कि 2024 में बीजेपी के कार्यकाल के दूसरे दशक की शुरुआत होगी।
यह भी पढ़े:कांग्रेस की गारंटी फेल, देश को PM नरेंद्र मोदी पर विश्वास; बोले जयराम ठाकुर
सरकार के सालगिरक के जश्न पर सवाल
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के सालगिरह पर जश्न को लेकर रखी गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक चुनाव नतीजों से मातम में बदल गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यकाल में जश्न मनाने वाला कोई काम नहीं हुआ। आपदा में लोग काल का ग्रास बन गए, हजारों लोग बेघर हो गए। शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए। सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियां (1 Lakh Jobs) देने का वादा पूरा नहीं हुआ, लेकिन अपने सहयोगियों को कैबिनेट रैंक दे दिए गए। उन्होंने कहा कि एक साल में सरकार ने 12 हजार करोड़ का लोन ले लिया। यही रफ्तार रही तो पांच साल में लोन 60 हजार करोड़ रुपए पहुंच जाएगा।