-
Advertisement
बीजेपी विधायक दल की बैठक में बनी सुक्खू सरकार को घेरने की रणनीति
शिमला। यहां के विल्ली पार्क में सोमवार शाम को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक (Himachal BJP MLA Meeting) में 18 सितंबर से शुरू हो रहे हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र में राज्य की प्राकृतिक आपदा (Himachal Calamity) में राहत राशि की कथित बंदरबांट, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार (Corruption) के मुद्दे पर सुक्खू सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई है।
बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने की। बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में हिमाचल पर टूटी प्राकृतिक आपदा को लेकर चर्चा हुई। बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में बारिश से हुए नुकसान की जानकारी नेता प्रतिपक्ष और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के सामने रखी। विधायक दल ने आपदा के कारण प्रदेश में हुई जानमाल के नुकसान पर शोक प्रस्ताव पारित किया।
यह भी पढ़े:राजेंद्र राणा का सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला, एक के बाद एक दागे 7 सवाल
एक माह की सैलरी अपदा कोष में देंगे विधायक
बीजेपी विधायकों की ओर से एक महीने की सैलरी आपदा राहत कोष में जमा (One Month Salary Will be Deposited in Cm Relief Fund) करवाई जाएगी। बैठक में बीजेपी विधायक विपिन परमार, बिक्रम ठाकुर, रणधीर शर्मा, हंसराज, विनोद कुमार, रणवीर सिंह, बलबीर वर्मा, पवन काजल, सतपाल सत्ती, अनिल शर्मा, जीत राम कटवाल,इन्दर सिंह गाँधी, दीप राज, सुरेंदर शौरी, दिलीप ठाकुर, पूर्ण चंद, रीना कश्यप उपस्थित रहे।