-
Advertisement
नालागढ़ मर्डर: जयराम बोले- हिमाचल में क़ानून-व्यवस्था भगवान भरोसे
शिमला। हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने नालागढ़ (Nalagarh) में सरेआम दो भाइयों की हत्या (Murder) पर चिंता जताते हुए कहा है कि प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था (Law and Order) पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हर तरफ़ माफिया हावी हैं। प्रदेश में अपराध का ग्राफ आसमान छू रहा है। सरकार ने लोगों की सुरक्षा को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
उन्होंने कहा कि नालागढ़ में हत्यारे तलवार-चाकू लेकर प्रदेश में आए और दो लोगों को सरेराह मारकर भाग गए। प्रदेश में ऐसा कभी नहीं हुआ। पुलिस कुछ भी नहीं कर पाती है। पुलिस उन्हें रोकना तो दूर पकड़ भी नहीं पाती है। तीन हत्यारे हथियारों के साथ प्रदेश की सीमा में कैसे आए और कैसे भाग गए, सीएम को इसका जवाब प्रदेश को देना होगा।
यह भी पढ़े:जयराम बोले- खत्म हो मंदिरों में वीआईपी कल्चर, सबको मिले समान सुविधाएं
पुलिस अपराधियों को पकड़कर लाए
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नालागढ़ में पहले भी उद्योगपतियों ने माफ़ियाओं की प्रताड़ना से पलायन करने का अल्टीमेटम दिया है। आए दिन खनन माफियाओं (Mining Mafia) द्वारा किसी न किसी प्रकार की आपराधिक घटना मीडिया की सुर्ख़ियां बन रही हैं। अगर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो जाएंगे तो आम आदमी का जीना मुश्किल हो जायेगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस हत्याकांड पर पुलिस सख़्त से सख़्त कार्रवाई करे। अपराधी चाहे जहां भी छिपे हों, उन्हें पकड़कर लाये और सख़्त से सख़्त सज़ा दिलवाए।
चम्बा हादसे पर जताया शोक
जयराम ठाकुर ने चम्बा के तीसा-बैरागढ़ मार्ग स्थित तरवाई पुल के पास हुई दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने एक बयान में कहा इस घटना में हमारे पुलिस बल के छह जवानों समेत सात लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है। सभी मृतकों को श्रद्धांजलि। मैं ईश्वर से सभी मृतात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।