-
Advertisement
जयराम बोले- सड़कें, बिजली और पानी की बहाली पर फोकस करे सुख सरकार
मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आई आपदा से अभी तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है। राज्य पर इस वर्ष कुदरत ने जो कहर बरसाया है उसके ज़ख्म शायद कभी ना भरें। लोग घर से बेघर हो गए कितने ही लोगों की जान चली गई। किसी मुश्किल की घड़ी में हिमाचल वासी एक दूसरे के साथ खड़े हैं। वहीं नेता भी प्रभावितों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने भी अपने गृह क्षेत्र सराज (Siraj) विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होने शारटी में 70 प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने प्रदेश सरकार (State Government) से मांग उठाई है कि सरकार सड़कें, बिजली और पानी की बहाल पर फोकस करते हुए इन सुविधाओं को तुरंत प्रभाव से बहाल करने की दिशा में तेज गति से कार्य करे।
जयराम ठाकुर ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने प्रभावितों को भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ हैं और उनकी हर संभव मदद करेंगे। इस मौके पर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को ग्रामीण रास्तों, बिजली और पानी की सुविधा को तुरंत प्रभाव से बहाल करने के निर्देश भी दिए। जयराम ठाकुर (Jairam thakur) ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रास्ते भी नहीं बचे हैं और बच्चों को स्कूल आने-जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रभावितों ने जयराम को सुनाया दुखड़ा
वहीं प्रभावित कौशल्या देवी, कुंजे राम, बीरी सिंह, तारा चंद और अन्यों ने बताया कि बारिश (Rain) के कारण उनका सब कुछ तबाह हो गया है। उनके पास कुछ भी शेष नहीं बचा है। अब वे टेंट लगाकर या दूसरों के पास शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। इन्होंने प्रदेश सरकार (State Government) से जमीन देने और घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है। इस मौके पर जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के साथ द्रंग के विधायक पूर्ण चंद और सराज मंडल भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:हिमाचल में बेलगाम खनन माफिया पुलिस को भी नहीं बख्श रहा: जयराम