-
Advertisement
यह लो अब जलेबी बनाने वाली मशीन आ गई, यकीन ना हो तो वीडियो में देख लें
नई दिल्ली। अगर आपको मीठा पसंद है तो आपको जलेबी जरूर पसंद हो और जलेबी खाने का मजा तो कुछ और ही होता है जो गरमा गरम चाशनी से बाहर निकल कर आई हो। जलेबी का नाम लेते ही आपके दिमाग में एक तस्वीर जरूर उभर कर सामने आती होगी जिसमें एक मोटा सा आदमी किसी तखत पर बैठा सामने रखी कढ़ाई में अपने हाथों से जलेबी बनाता हुआ नजर आता होगा। लेकिन अब कुछ दिनों में यह तस्वीर भी हमारी यादों में इतिहास बन कर रह जाएगी। दरअसल अब मार्केट में जलेबी और इमरती बनाने वाली मशीन आ गई है।
Imriti / Jalebi making getting mechanical……… pic.twitter.com/dLvWpaU8Sm
— Lt Gen Gyan Bhushan (@bhushan_gyan) October 17, 2020
इसी तरह की एक मशीन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक ट्विटर यूजर द्वारा 17 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक मशीन बड़ी सफाई के साथ इमरती और जलेबी बनाती नजर आ रही है। इस मशीन के जरिए चंद सेकेंड में चार इमरती बनकर तैयार हो जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।
https://twitter.com/uptupic04/status/1278678099081625602
बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई मशीन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो सामने आया था जिसमें देखा जा सकता है कि पानी पुरी बेचने वाला ग्राहक को गोलगप्पे से भरी एक प्लेट देता है और उनसे कहता है कि आप इस मशीन के जरिए पानी पूरी में अपना पसंदीदा पानी भर ले। इसी तरह से एक पानी पुरी के एटीएम मशीन का भी वीडियो सामने आया था। जिसे लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया था।