-
Advertisement
अब सलमान और ऋतिक के साथ काम करेंगे Jawan के डायरेक्टर एटली
मुंबई। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) के सुपरहिट होने में सबसे अहम रोल फिल्म के डायरेक्टर एटली का रहा है। वे अब बॉलीवुड के सबसे कामयाब डायरेक्टर माने जा रहे हैं। जवान की सक्सेस के बाद अब साउथ डायरेक्टर एटली बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स को कास्ट लेने की फैसला कर चुके हैं। वह अब सलमान खान (Salman Khan) से लेकर ऋतिक रोशन के साथ फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
एटली ने बताया कि वह जवान और शाहरुख खान के अलावा अपने अगले हिंदी प्रोजेक्ट (Next Project) के लिए दूसरे बॉलावुड एक्टर्स के साथ बात कर रहे हैं। एटली ने कहा, ‘मैं समय-समय पर बहुत सारे सिनेमा फैंस के साथ बहुत सी चीजों पर चर्चा करता रहता हूं। बेशक, मेरे और सलमान सर (खान) के बीच बात हुई है। मेरे और ऋतिक सर (रोशन) के बीच बहुत पहले बात हुई थी। मेरे और रणवीर सर (सिंह), रणबीर सर (कपूर), विजय सर (थलापति) के बीच भी बात हुई थी और अल्लू (अर्जुन) सर से भी चर्चा हुई। सिनेमा लवर्स होने के नाते हम एक चीज पर टिके या अड़े नहीं रहते।’
यह भी पढ़े:नागपुर मेट्रो में युवक ने रिक्रिएट किया शाहरुख की जवान का सीन
हम जल्द ही शुरू करेंगे काम
एटली ने कंफर्म किया है कि हां, हम काम काम करने जा रहे हैं। इसलिए, हम सभी एक सोच के लोग हैं और एक हम एक साथ जरुर काम करेंगे। एक बार भगवान का आशीर्वाद मिल जाए और एक अच्छी स्क्रिप्ट मिल जाए।