-
Advertisement
फतेहपुर में नशा तस्कर के मकान पर चला पीला पंजा, अवैध संपत्ति भी की सीज
JCB Action Against Drug Smuggler: जिला कांगड़ा की फतेहपुर विधानसभा की पंचायत गोलवां में नशे के सौदागर (Drug Smuggler) की अवैध संपत्ति (Illegal property) के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया है। मंगलवार को गोलवां निवासी नीरज कुमार उर्फ कोबरा के बार-बार नशा तस्करी में संलिप्त पाए जाने पर कोर्ट के आदेशानुसार प्रशासन व पुलिस ने एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती की मौजूदगी में माफिया के मकान पर जेसीबी (JCB)चला दी। प्रशासन व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से नशा माफिया में हड़कंप मच गया है।
इस दौरान भारी पुलिस दल भी तैनात था ताकि की कोई अप्रिय घटना ना हो सके। माफिया के मकान का कुछ हिस्सा सड़क में था, जेसीबी से उसे तोड़ डाला है, बाकि पूरे मकान को सीज कर सरकारी संपति में जोड़ा गया है। डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा (DSP Nurpur Vishal Verma)ने बताया कि नीरज कुमार बार-बार नशा तस्करी में संलिप्त पाया जा रहा था इसके चलते फतेहपुर प्रशासन व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है। मकान को सीज कर सरकारी सम्पत्ति के अंडर ले लिया गया है। एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने बताया कि प्रशासन व जिला पुलिस ने नशा तस्कर के मकान को कोर्ट के आदेशों पर जेसीबी ( JCB)लगाकर कुछ हिस्से को हटाया गया है। जब कि बाकी सारे मकान को सीज कर लिया गया है
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
रविंद्र चौधरी