-
Advertisement

अनियंत्रित हो कर खाई में गिरी जेसीबी, दो लोगों की मौ#त, दो घायल
Himachal Accident: शिमला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। राजधानी के ढली पुलिस थाना अंतर्गत ज्वाला माता मंदिर मार्ग पर जेसीबी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं। हादसा शुक्रवार रात को हुआ है। मृतकों की पहचान जेसीबी ऑपरेटर सुखदेव राणा उर्फ बंटी निवासी चौधपुर बेला, जिला रोपड़ (पंजाब) और हरिनाम नेगी के रूप में हुई है।
सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी जेसीबी
चरणजीत सिंह पुत्र देहा सिंह, निवासी चौधपुर बेला, रोपड़, पंजाब ने पुलिस दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वह जेसीबी ऑपरेटर सुखदेव राणा उर्फ बंटी के साथ निर्माण स्थल पर मौजूद था। सुखदेव जेसीबी (नंबर PB06BA5827) चला रहा था और उनके साथ नीरज और हरिनाम नेगी भी वाहन में जेसीबी पर सवार थे। जेसीबी जैसे ही जेसीबी ज्वाला माता मंदिर के पास पहुंची, अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जेसीबी पर सवार चारों लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस टीम ने चारों को आईजीएमसी शिमला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुखदेव राणा और हरिनाम नेगी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस थाना ढली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 125(ए) और 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
संजू चौधरी