-
Advertisement
गोहर में सड़क से नीचे लुढ़की जेसीबी, चालक की गई जान; एक गंभीर
गोहर। लोक निर्माण विभाग जंजैहली की जेसीबी मंगलवार को चियूनी बस स्टैंड के पास सड़क से नीचे लुढ़कने से जेसीबी (JCB) में सवार चालक की मौत (Death) हो गई है, जबकि जेसीबी में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (Injured) हुआ है। मृतक की पहचान, रूप सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी डीडौन के रूप में हुई है और घायल व्यक्ति की पहचान डिंपल कुमार पुत्र दीप कुमार निवासी डीडौन के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, लोनिवि जंजैहली (Janjehli) की जेसीबी चियूनी में अपने काम पर जा रही थी। इस दौरान मशीन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। जिससे चालक की जेसीबी की चपेट में आने से मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति घायल हुए है। उसे जंजैहली अस्पताल उपचार के लिए भर्ती किया गया है। डीएसपी करसोग ने घटना की पुष्टि की है।