-
Advertisement
हिमाचलः ट्रक-बाइक की टक्कर में पीडब्ल्यूडी जेई की मौत, वर्क इंस्पेक्टर की हालत नाजुक
जवाली। नगरोटा सूरियां-जवाली मार्ग पर हार रेन शेल्टर के पास मोटरसाइकिल (Bike) व ट्रक की टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शाम सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी फारियां के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान रवीन मिश्रा निवासी धर्मशाला (Dharmshala) के रूप में हुई है। शाम सिंह लोक निर्माण विभाग जवाली में बतौर जेई (JE), जबकि रवीन मिश्रा बतौर वर्क इंस्पेक्टर कार्यरत है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में दो बाइकों के बीच भयंकर टक्कर, एक युवक की मौत, चार घायल
जानकारी के अनुसार शाम सिंह व रविन मिश्रा कार्य को देखने के लिए नाणा में गए थे तथा वहां से वापस आ रहे थे कि हार रेन शेल्टर के पास जवाली से नगरोटा सूरियां की तरफ जा रहे ट्रक (Truck) के साथ टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल चालक शाम सिंह व रविन मिश्रा को स्थानीय लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस (108 Ambulance) के माध्यम से सिविल अस्पताल जवाली में उपचार हेतु लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने शाम सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि वर्क इंस्पेक्टर (Work Inspector) रविन मिश्रा को गंभीर घायल अवस्था में देखते हुए टांडा में रैफर किया गया।
डीएसपी (DSP) जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नूरपुर भेज दिया है, जबकि घायल को टांडा में रैफर किया गया है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
#Accidentinhimachal #JEDEAD #AccidentinKangra #TandaMedicalCollege
#AccidentinKangra