-
Advertisement

Himachal : कांगड़ा में 40 हजार की रिश्वत के साथ PWD का जेई गिरफ्तार
धर्मशाला। हिमाचल के जिला कांगड़ा में पीडब्ल्यूडी (PWD) के एक जेई (JE) को 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी जेई ने पीडब्ल्यूडी ठेकेदार से किसी काम की एवज में उक्त रिश्वत की मांग की थी। ठेकेदार ने मामले की शिकायत विजिलेंस (Vigilance) से कर दी। विजिलेंस ने जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा।
यह भी पढ़ें: रिश्वत मामले में एआरटीओ के खिलाफ विजिलेंस ने अदालत में चार्जशीट की दाखिल
डीएसपी विजिलेंस बलवीर जसवाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के बाबा बडोह उप मंडल के तहत कंडी सेक्शन में कार्यरत जेई कुलदीप को 40 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एचपीडब्ल्यूडी ठेकेदार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि इससे पहले ऊना (Una) जिला में भी रिश्वत के मामले सामने आए हैं। ऊना जिला में एक तहसीलदार और गगरेट की एसबीआई शाखा के मैनेजर और लोन एजेंट को भी रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group