-
Advertisement
हिमाचल में तेज रफ्तार का कहरः एनएच पर स्कूटी को घसीटता हुआ ले गया जीप चालक
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में देर रात चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के नरेश चौक के समीप एक तेज रफ्तार जीप पहले स्कूटी को 200 मीटर तक घसीटती हुआ ले गई और मौके पर मौजूद कार को भी टक्कर मार दी। अफरातफरी के माहौल में स्थानीय लोगों द्वारा लोगों जीप चालक को दबोच लिया गया और उसकी जमकर धुनाई भी कर डाली। वहीं मामले की सूचना बीएसएल पुलिस थाना को दी गई और पुलिस ने मौके पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज में जीप चालक द्वारा गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद वहां से भागने का प्रयास किया। लेकिन कुछ ही दूरी पर लोगों द्वारा उसे दबोच लिया गया। मामले की जानकारी देते हुए स्कूटी मालिक पंकज सैनी ने बताया कि घर के बाहर स्कूटी को खड़ा किया था। उसी दौरान तेज रफ्तार जीप आई और स्कूटी को घसीटता हुआ लगभग 200 मीटर दूर तक ले गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी और पुलिस मामले में जांच कर रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।