-
Advertisement
हिमाचल: जेओए-817 भर्ती के अभ्यर्थियों की मांग, विस चुनाव से पहले दी जाए नियुक्ति
शिमला। हिमाचल में एक तरफ बेरोजगारी और दूसरी तरफ प्रतियोगी परीक्षाओं में विभागों का ढीलमुल रवैया युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। ऐसी ही एक भर्ती जेओए आईटी 817 (JOA IT 817) है। जो लंबे समय से विवादों में चल रही है। जेओए 817 भर्ती को लेकर प्रदेश के युवाओं ने सरकार से जल्द नियुक्ति (Appointment) देने की मांग की है। युवाओं को डर है कि कहीं चुनाव अचार संहिता में यह भर्ती प्रक्रिया ना फंस जाए। युवाओं ने बताया कि 2018 से 2022 तक जेओए, क्लर्क की एक भी भर्ती नहीं हुई है, जिससे लाखों युवा परेशान हैं। विभागों में जेओए आईटी के हजारों पद खाली हैं। आयोग एक के बाद एक कुल 5 पोस्ट कोड (Post Code) के लिए जेओए की भर्तियां निकाल चुका है लेकिन किसी भी पोस्ट कोड का फाइनल रिजल्ट नहीं आया और ना ही नियुक्ति हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां 100 पदों पर हो रही भर्ती, 13 सितंबर से शुरू होंगे साक्षात्कार
अभ्यर्थियों के द्वारा इस विषय पर हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) के अध्यक्ष को भी ज्ञापन दिया जा चुका है और जल्द ही नियुक्तियां करने की मांग की जा चुकी है। उन्होंने ये भी कहा कि कर्मचारी चयन आयोग में 40 प्रतिशत स्टाफ के पद खाली चल रहे हैं। हैरानी की बात है कि जो दूसरों को स्टाफ देता है उसके पास खुद पर्याप्त स्टाफ नहीं है। सरकार वहां पद नहीं भर रही। इससे सरकार की बेरोजगारों के प्रति असंवेदनशीलता की सोच का पता चलता है। युवाओं का आरोप है कि बेरोजगार युवाओं की परेशानी ना तो सरकार देख रही है और ना ही कोई अधिकारी देख रहा। इसके चलते जेओए आईटी की परीक्षाएं देने वाले लाखों युवा परेशान हैं। उन्होंने सरकार और कार्मिक विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि 30 सितंबर से पहले जेओए आईटी-817 भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group