-
Advertisement
Jobs in Himachal:सिरमौर, ऊना व कुल्लू के युवाओं के लिए खुला नौकरियों का पिटारा
हिमाचल में युवाओं के लिए नौकरी के द्वार खुले हैं। जिला सिरमौर के मोगीनंद एवं कालाअंब स्थित प्राइवेट सेक्टर की कंपनी द्वारा 80 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 20 अप्रैल को (ITI Nahan) आईटीआई नाहन में कैंपस इंटरव्यू (Campus interviews) लिए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया में 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच के अभ्यर्थी भाग ले सकते है जिसमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, वेल्डर, पंप ऑपरेटर, आरएसी व मशीनिस्ट आदि के ट्रेड शामिल हैं। इंजीनियरों के 3 पदों पर भी भर्ती की जाएगी, जिसमें बीई अथवा बीटेक (मैकेनिकल) के पद भरे जाएंगे। कंपनी द्वारा न्यूनतम वेतन (सीटीसी) 17 हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ पासपोर्ट साईज के दो फोटो व मूल प्रमाण पत्र के साथ बायोडाटा की प्रति तथा अनुभव आदि प्रमाण पत्र भी साथ लाए। उन्होंने कहा पात्र अभ्यर्थी 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे आईटीआई नाहन पहुंचे।
एसआईएस में भरे जाएंगे सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के विभिन्न पद
एसआईएस इंडिया लिमिटेड रीजनल ट्रेनिंग एकादमी झबोला बिलासपुर की ओर से सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर भर्ती के लिए विभिन्न शिविर आयोजित किए जाएंगे। एसआईएस इंडिया लिमिटेड रीजनल ट्रेनिंग एकादमी झबोला बिलासपुर भर्ती अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर भर्ती के लिए 24 अप्रैल को बीडीओ कार्यालय हरोली, 25 अप्रैल को बीडीओ कार्यालय अंब, 26 अप्रैल को बीडीओ कार्यालय गगरेट, 27 अप्रैल को बीडीओ कार्यालय बंगाणा तथा 28 अप्रैल को एसआईएस ट्रेनिंग झबोला शाहतलाई में शिविर आयोजित किए जाएंगे। सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइज भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास होने के साथ-साथ शारीरिक मापदंड लम्बाई 168 सेंटीमीटर, सीना 80-85 सेंटीमीटर तथा उम्र 21 से 37 के बीच तथा वजन 56 किलोग्राम से ज्यादा और 90 किलोग्राम से कम होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 78073-06334 व 7060179415 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
12वीं पास के लिए कुल्लू में होंगे इंटरव्यू
मैसर्स स्काई मर्चेंट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, पंथाघाटी शिमला द्वारा कार्यालय हेतु विभिन्न रिक्तियों के लिए भर्ती होनी है जोकि नियोक्ता द्वारा जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के माध्यम से की जाएगी। प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए कुल पदों की संख्या 35 है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास या इससे अधिक आयु सीमा 18 से 35 वर्ष, वेतनमान 11700 रुपये( रिहाइश सहित), कार्य का स्थान शिमला रहेगा तथा इसके लिए साक्षात्कार 24 अप्रैल 2023 को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में लिए जाएंगे।इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार में समय पर आकर अपने शैक्षणिक योग्यता के वास्तविक प्रमाण पत्रों एवं फोटो कॉपी के साथ सम्बंधित रोज़गार कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 01902 222522 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:जल शक्ति विभाग में फिर से होने लगी आउटसोर्स पर भर्तियां, आखिर माजरा क्या है