-
Advertisement
इस खास वजह से जो रूट ने IPL 2024 से लिया नाम वापस, RR को झटका
जयपुर। इसी साल राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए IPL डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। रॉयल्स ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि वे रूट के फ़ैसले का सम्मान करते हैं। रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट कुमार संगकारा ने कहा, “रिटेंशन की बातचीत के दौरान रूट ने हमें सूचित किया कि वह IPL 2024 में नहीं खेलेंगे। छोटे समय के लिए ही, लेकिन उन्होंने फ़्रैंचाइज़ी (Franchise) पर अच्छा प्रभाव डाला है। उनकी तेज फील्डिंग और अनुभव को टीम याद करेगी। हम उनके निर्णय का सम्मान करते हैं और उनकी सफलता की कामना करते हैं।”
यह है वह खास वजह
इंग्लैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा कि कैरेबियन दौरे (Caribbean Tour) पर टीम की घोषणा के बाद रूट विश्व कप के बाद आराम करना चाहते हैं। की ने कहा, “न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, आईएलटी20, द हंड्रेड, ऐशेज़ और विश्व कप में वह लगातार खेले हैं।” IPL 2023 की नीलामी में रूट को रॉयल्स ने उनके बेस प्राइज़ (Base Price) एक करोड़ में ख़रीदा था। वह रॉयल्स के लिए तीन मैच खेले, लेकिन एक ही मैच में बल्लेबाज़ी की, जहां जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उन्होंने 10 रन बनाए।
यह भी पढ़े:आज बॉलिंग पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोरदार भिड़ंत की उम्मीद
खिलाड़ियो को काफी कुछ सिखा गए
फ़्रैंचाइज़ी ने कहा, “32 वर्षीय रूट के टीम में शामिल होने से गहराई और अनुभव मिला। ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जयसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को उनसे सीखने को मिला। इंग्लैंड के उनके साथी जॉस बटलर और युज़वेंद्र चहल के साथ उनकी बॉन्डिंग भी यादगार रही।”
बेन स्टोक्स भी नहीं खेलेंगे
बेन स्टोक्स के बाद IPL के अगले सीज़न से नाम वापस लेने वाले रूट इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी (Second Enlish Player After Ben Stokes) हैं। 19 दिसंबर को नीलामी होनी है और 26 नवंबर तक फ़्रैंचाइज़ियों को रिलीज़ और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपनी है। रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से आवेश ख़ान को लिया है, जबकि देवदत्त पडिक्कल को सुपर जायंट्स को दिया है।
शाहबाज़ सनराइज़र्स में, डागर आरसीबी में
भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहबाज़ अहमद अगले सीज़न में सनराइज़र्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे, क्योंकि उनकी फ़्रैंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें गेंदबाज़ी ऑलराउंडर मयंक डागर से ट्रेड किया है। IPL ने पुष्टि की कि यह निर्णय दो टीमों के बीच सीधा आदान-प्रदान है। 2023 नीलामी में हिमाचल प्रदेश के डागर को सनराइज़र्स ने 1.8 करोड़ में ख़रीदा था। वह सनराइज़र्स के लिए तीन मैच खेले। वहीं शाहबाज़ को IPL 2022 से पहले 2.4 करोड़ में ख़रीदा गया था। सनराइज़र्स और आरसीबी दोनों के ही अगले सीज़न में नया टीम मैनेजमेंट होगा। सनराइज़र्स के नए कोच डेनियल वेटोरी होंगे तो आरसीबी ने एंडी फ़्लॉवर को नया कोच बनाया है।