-
Advertisement
Vedaa Teaser: जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ का धमाकेदार टीजर आउट, एक्शन का मिलेगा फुल डोज
Vedaa Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) और शरवरी वाघ की अपकमिंग फिल्म ‘Vedaa’ का एक्शन से भरपूर टीजर आउट (Teaser Out) हो गया है। फैंस लंबे समय से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। टीजर में शरवरी वाघ को सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाते देखा जा सकता है। वहीं, जॉन अब्राहम उनके रक्षक बनकर उनके साथ जंग लड़ते दिखाई देंगे। फिल्म में अभिषेक बनर्जी विलेन के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का धमाकेदार टीजर देखकर यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी वेदा
टीजर की शुरुआत शरवरी वाघ के एक्शन लोडेड अवतार से होती है। इसके बाद जॉन अब्राहम की एंट्री होती है जो कहते हैं- ‘मुझे झगड़ना नहीं आता, सिर्फ जंग लड़नी आती है।’ इसके बाद जब उनके दुश्मन उनकी पहचान पूछते तो वो खुद को बाप बताते हैं। निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वेदा’ इसी साल 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में लीड रोल में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ हैं और अभिषेक बनर्जी-तमन्ना भाटिया भी मूवी का हिस्सा है।