-
Advertisement

भड़क गए कर्मचारी: एरियर,डीए व वित्तीय देनदारियों पर सरकार को घेरने की तैयारी
Himachal Employees: हिमाचल में एरियर, डीए (Arrears, DA) सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों (Himachal Employees) ने सरकार पर दबाव बनाने का मन बना लिया है, जिसके लिए संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। कालीबाड़ी हॉल में संयुक्त कर्मचारी महासंघ शिमला जिला की बैठक हुई। इस बैठक में कर्मचारियों ने वित्तीय देनदारियों (financial liabilities)की अदायगी ना होने पर सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया।
संशोधित वेतनमान का एरियर अभी तक नहीं मिला
संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र चौहान ने कहा कि संशोधित वेतनमान के एरियर की अभी तक अदायगी नहीं हुई है और ना ही डीए दिया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में खासा गुस्सा है। आज संयुक्त कर्मचारी महासंघ शिमला जिला की बैठक हुई है,उसमें आगामी रणनीति पर योजना बनाई गई है। संयुक्त कर्मचारी महासंघ प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह के अधिवेशन करेगी और तीन महीने के भीतर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
OPS लागू करना सरकार का पहला वादा था
वहीं संयुक्त कर्मचारी महासंघ के महासचिव हीरालाल वर्मा कहा कि OPS लागू करना सरकार का पहला वादा था लेकिन उसमें भी सरकार ने भेदभाव किया। बिजली बोर्ड सहित निगमों बोर्डों में OPS लागू नहीं किया गया है जबकि अपनी सैलरी में विधायकों ने बेतहाशा वृद्धि की है, वहां सरकार को आर्थिक तंगी नजर नहीं आई। कर्मचारियों ने बदलाव करके दूसरी सरकार बनाई लेकिन दोनों ही सरकारों में कर्मचारी पीस रहे हैं ऐसे में अब कर्मचारियों ने सरकार पर अधिक दबाव बनाने और आंदोलन का मन बना लिया है।
संजू चौधरी