-
Advertisement
जेपी नड्डा ने अफवाहों पर लगाया विराम, कहा- जयराम के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी पार्टी
शिमला। हिमाचल प्रदेश उपचुनाव (Himachal Pradesh By Election) में करारी हार के बाद प्रदेश बीजेपी इकाई में आत्ममंथन का दौर चालू है। बीजेपी की तीन दिवसीय बैठक के अंतिम दिन बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने कार्यसमिति को संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने सियासी गलियारों में तैर रही अफवाहों पर पूर्ण विराम लगाया।
.@BJP4Himachal कार्यसमिति की बैठक को वर्चुअली संबोधित किया।
चाहे पार्टी हो या सरकार, हमारा एक ही उद्देश्य रहता है। हम सबको साथ लें, सबके प्रयास को जोड़ें, सबके विकास के बारे में सोचें और सबका विश्वास लेकर चलें। हम सभी को इस मूल मंत्र को लेकर चलना है। pic.twitter.com/bs6F6qfE1h
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 26, 2021
जेपी नड्ड ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को दरकिनार किया। साथ ही स्पष्ट करते हुए कहा कि बीजेपी जयराम के चेहरे पर ही हिमाचल प्रदेश में आगे बढ़ेगी। मोदी और जयराम सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर 2022 के विधानसभा चुनाव में वोट मांगेगी।
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा के फोन के बाद बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए कृपाल परमार
नड्डा ने कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों के डबल इंजन की बदौलत हिमाचल में विकास के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। केंद्र में उनके स्वास्थ्य मंत्री रहते प्रदेश को चार मेडिकल कॉलेज, एम्स, पीजीआई सैटेलाइट सेंटर दिए गए हैं। मणिपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा की विभिन्न योजनाओं के जरिए प्रदेश के लाखों लोगों को मजबूत करने का प्रयास किया गया है।
Live: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक, हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का संबोधन।@BJP4India @BJP4Himachal @BJYM @BJYMinHP @JPNadda @ImAvinashKhanna @DhumalHP @saudansinghbjp @SanjayTandonBJP
👇👇https://t.co/HrFCvkPwVp— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 26, 2021
उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार आने के बाद हिमाचल को उसका गौरव मिला। उसे स्पेशल कैटिगरी स्टेटस लौटाया गया। जिससे अब राज्य में होने वाले कार्यों में केंद्र से 90:10:00 के अनुपात में वित्तीय सहायता प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि एकजुटता के साथ ही सभी को एकजुटता के साथ काम करते रहना चाहिए।