-
Advertisement
जेपी नड्डा की बुआ ने मनाया 103वां जन्मदिन
कुल्लू। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की बुआ गंगा देवी ने शास्त्री नगर अपने निवास स्थान पर अपना 103 वां जन्मदिन मनाया। वयोवृद्ध गंगा देवी ने 103 दीपक जलाकर तथा हवन यज्ञ करके पूजा अर्चना भी की। इस मौके पर जगत प्रकाश नड्डा की पत्नी डा. मल्लिका नड्डा विशेष रूप से मौजूद रही। उधर, दिल्ली से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी बुआ गंगा देवी को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी। उम्र के इस पड़ाव पर भी एकदम तंदरुस्त गंगा देवी ने इस अवसर पर कहा कि मां गायत्री के आशीर्वाद तथा सादगी भरे जीवन के चलते ही मैं जिंदगी के 103 वसंत देख पाई हूं। इस मौके पर डा. मल्लिका नड्डा ने अपनी बुआ को तिलक लगाकर जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान मिठाइयां बांटी गई और कई लोगों ने गंगा देवी को बधाई देते हुए उनसे आशीर्वाद भी लिया। जन्मदिवस के सुअवसर पर सहभोज का भी आयोजन किया गया।