-
Advertisement
जूनियर एनटीआर , जाह्नवी कपूर की ‘देवरा’ रिलीज, थिएटरों के बाहर जश्न का माहौल
Devara Release : जूनियर एनटीआर , जाह्नवी कपूर (Jr NTR, Jhanvi Kapoor)और सैफ अली खान की मच अवेटेड फिल्म ‘देवरा’ (Devara) आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों का भी जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। कोरताला शिवा (Koratala Shiva) के निर्देशन में बनी इस फिल्म के रिलीज होते ही थिएटरों के बाहर जश्न का माहौल देखने को मिला। एक तरफ जहां थिएटरों के बाहर जूनियर एनटीआर के कटआउट लगाए गए तो वहीं दूसरी ओर लोगों ने दिवाली से पहले ही जमकर आतिशबाजी की
Orey idem mass idem Racha ra …. cutout ni Racha chesaru 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/swFZPGSjcg
— BANGALORE NTR FAN CLUB (@BnglrNTRfanclub) September 26, 2024
जहां कुछ लोग ‘देवरा’ की रिलीज के बाद पटाखे फोड़ रहे हैं तो वहीं कुछ मस्ती में डांस( Dance) कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है। कोरताला शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘देवरा’ में समुद्री लुटेरों की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ‘देवरा’ का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नेगेटिव रोल में हैं। वहीं इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है।