-
Advertisement
जस्टिस रवि मलीमथ ने हिमाचल हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज के तौर पर ली शपथ
शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को एक और न्यायधीश मिल गए हैं। जस्टिस रवि मलीमथ ( Justice Ravi Malimath)ने आज हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court)के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एल नारायणा स्वामी ने जस्टिस रवि मलीमथ को शपथ दिलाई। वे इससे पहले उत्तराखंड मे अपनी सेवाएं दे चुके है। न्यायाधीश रवि विजय मलीमथ सहित हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 9 हो गई हैं, जिससे हाई कोर्ट में लंबित पड़े मामलों को निपटाने में तेजी आएगी। कोरोना ( Corona) के कारण इस बार शपथ समारोह को वर्चुअली दिखाया गया।
यह भी पढ़ें : टुटू व चौपाल ब्लॉक में प्रधान पद के चुनाव का रास्ता साफ, High Court ने खारिज की याचिकाएं
राष्ट्रपति की ओर से अधिसूचना के तहत पिछले दिनों उत्तराखंड हाईकोर्ट ( Uttarakhand High Court)के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलीमथ को हिमाचल हाईकोर्ट के लिए स्थानांतरित किया गया था। जस्टिस मलीमथ का तबादला कर्नाटक हाईकोर्ट से उत्तराखंड हाईकोर्ट किया गया था और 5 मार्च 2020 को उन्होंने उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था। 28 जुलाई 2020 के बाद से वे उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं। 25 मई 1962 को जन्मे न्यायाधीश आर मलीमथ ने 28 जनवरी 1987 से कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत शुरू की थी। 18 फरवरी 2008 को वे कर्नाटक हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए और 17 फरवरी 2010 को उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।