-
Advertisement
अजीबोगरीब बीमारी से ग्रस्त हुए पॉप स्टार जस्टिन बीबर, चेहरा हुआ पैरालाइज
दुनिया भर के मशहूर गायक जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर को रामसे हंट सिंड्रोम बीमारी हो गई है। इस बीमारी के कारण जस्टिन के चेहरे का करीब आधा हिस्सा लकवे का शिकार हो गया है।
ये भी पढ़ें- इस दिन दिल्ली में होगा जस्टिन बीबर का कंसर्ट, जल्दी बुक करें टिकट
इस बात की जानकारी जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @justinbieber पर एक वीडियो पोस्ट कर दी। उन्होंने बताया कि उन्हें अपना अगला शो कैंसिल करना पड़ा क्योंकि वो रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) नामक बीमारी का शिकार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके चेहरे का करीब आधा हिस्सा पैरालाइज हो गया है।
जस्टिन ने कहा कि जो लोग मेरे अगले शो के कैंसिल होने से निराश हैं, मैं उन्हें बता दूं कि मैं शारीरिक और जाहिर तौर पर इसे परफॉर्म करने की हालत में नहीं हूं। इंस्टाग्राम में शेयर की हुई वीडियो में उन्होंने अपने चेहरे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये बेहद गंभीर है, जैसा कि आपको नजर आ रहा है। काश ऐसा नहीं होता, लेकिन ये साफ है, मेरा शरीर मुझे बता रहा है कि मुझे थोड़ा रुकना है। मुझे उम्मीद है कि आप सब लोग मुझे समझेगे। मैं इस वक्त का इस्तेमाल सिर्फ आराम करने और सौ फीसदी एनर्जी के साथ वापस आने के लिए करूंगा, जिससे मैं वो कर संकू, जिसके लिए मैंने जन्म लिया है।