-
Advertisement
हिमाचल: ज्योति के पिता ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार, ससुराल पक्ष पर लगाए हत्या आरोप
मंडी। 8 अगस्त की रात को जोगिंदर नगर मंडल के तहत पड़ने वाले गडूही गांव की 23 वर्षीय लापता ज्योति देवी का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद होने के उपरांत मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर ज्योति को मारने के आरोप लगाए हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में ज्योति के पति शिव कुमार को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः घर पर दो बच्चों के छोड़ पब्बर में कूद गई महिला, पुलिस जांच में जुटी
मिली जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर शव बरामद हुआ है, वह स्थान गुडूही गांव से तीन-चार किलोमीटर दूर है। इस स्थान पर पैदल जाने के लिए डेढ़ से 2 घंटे का समय लगता है और यह जंगल खपरोटू व पांडू गांव के बीच पड़ता है। बीती रात को जोगिंदर नगर थाना और फॉरेंसिक व एक्सपर्ट की टीम ने मौके जाकर कई साक्ष्य जुटाए हैं, अंधेरा होने के कारण बीती रात को ज्योति के शव का एक सिरा बरामद नहीं हो पाया था। जिसे आज घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया गया है। जिसे अब वीरवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। वहीं, दोपहर बाद अंतिम संस्कार होने की संभावना है।
ज्योति के पिता बृजभूषण का कहना है कि वे ज्योति को तीन बार पहले ही जंगल में तलाश कर चुके थे, लेकिन एक माह बाद जिस अवस्था में ज्योति का शव बरामद हुआ है, उससे उन्हें हत्या की आशंका है। ज्योति के पिता ने पुलिस प्रशासन और सीएम जयराम ठाकुर से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…