- Advertisement -
मंडी। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। कंगना की मां ने भी बीएमसी की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए शिवसेना पर हमला बोला है। बाबर की सेना से शिवसेना की तुलना करते हुए आशा रानौत (Asha Ranaut ) ने ट्वीट कर लिखा, ”मैंने अपनी बेटी ‘कंगना रनौत’ से बात की, वो रो रही थी इसलिए नहीं कि इन्होंने ऑफिस गिरा दिया, बल्कि इसलिए की ‘बाबर की सेना’ ने भगवान श्री ‘रामजी’ का मन्दिर गिरा दिया।”
मैंने कल अपनी बेटी "कंगना रनौत" से बात की थी, वो रो रही थी इसलिए नही कि इन्होंने ऑफिस गिरा दिया, बल्कि इसलिए की "बाबर की सेना" ने भगवान श्री "रामजी" का मन्दिर गिरा दिया.!!??
— Asha Ranaut (@Real_Asha_) September 10, 2020
वहीं, कंगना की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने भी शिवसेना पर हमला बोला है। रंगोली ने ट्वीट कर लिखा, ”बात कंगना के घर टूटने की नहीं है, बात उसकी कर्मभूमि पर उसके साथ पूरे सरकारी तंत्र के गुंडागर्दी की है…एक युवती एक ओर और पूरी सरकार दूसरी ओर…इससे अधिक नाक क्या कटवाओगे। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से कंगना को वाई प्लस सिक्योरिटी देने और जयराम सरकार द्वारा कंगना को सुरक्षा देने के बाद एक्ट्रेस की मां ने आशषा रानौत ने भी केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद किया है। कंगना की मां ने कहा है कि हमारा परिवार लंबे समय से कांग्रेस में ही था, लेकिन अब मोदी सरकार ने परिवार का दिल जीत लिया है इसलिए अब वे बीजेपी के साथ हैं।
संजय राउत ने कंगना को "हरामखोर लडकी" कहा लेकिन मेरी बेटी कंगना ने उनको माफ कर दिया लेकिन,,
महाराष्ट्र के CM को केवल "तु" कह दिया तो उद्धव ठाकरे ने FIR दर्ज कर ली…!
क्या यही है लोकतंत्र जिसमे सत्ता पर बैठे व्यक्ति अपने मनमानी से अपना राज्य चलाएगा??
— Asha Ranaut (@Real_Asha_) September 10, 2020
गौर हो कि कंगना के शिवसेना पर हमला करने के बाद बीएमसी की ओर से उनके दफ्तर में तोड़फोड़ का उनके फैंस ने जमकर विरोध किया। हिमाचल प्रदेश की जनता भी कंगना का पूरा सपोर्ट कर रही है। महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन कर रही है। हिमाचल बीजेपी ने भी कंगना का समर्थन किया है। सीएम जयराम ठाकुर ने भी बीएमसी की कार्रवाई पर विरोध जताते हुए कहा है कि कंगना हिमाचल की बेटी है और हम हिमाचल की बेटी का अपमान नहीं सहेंगे।
ड्रग्स मामले मे उद्धव सरकार के इसारे पर मुम्बई पुलिस ने कंगना के खिलाफ जांच शुरू किया,, लेकिन याद रखो "सत्य को परेशान कर सकते हो पराजित नही".
आशियाना तो फिर बन जाएगा,
पर शिवसेना तेरा गिरा हुआ स्वाभिमान कभी भी वापस नहीं आएगा ,
कभी भी नही।।— Asha Ranaut (@Real_Asha_) September 11, 2020
- Advertisement -