-
Advertisement
Bollywood में हो रहे हैं डार्क वेब के जरिए गैर कानूनी काम
Kangana Ranaut: नेशनल डेस्क। कंगना रनौत का नाम सामने आते ही धाकड़ जैसी फीलिंग आने लगती है। बी-टाउन की इसी धाकड एक्ट्रेस ने अब बड़ी बात कह डाली है। कंगना ने कहा है कि कुछ लोग डार्क वेब (Dark Web) का इस्तेमाल करके व्हॉट्सऐप हैक करते हैं। यानी इसके जरिए वो लोग गैर कानूनी काम करते हैं। कंगना के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है।
फिल्मी सितारों पर हैकिंग का आरोप लगाया
तेजस अभिनेत्री ने इस बयान के जरिए बॉलीवुड (Bollywood) के कुछ पॉपुलर सेलिब्रिटीज पर गंभीर आरोप लगाया है। कंगना ने एक पोस्ट शेयर कर कहा कि कुछ लोग डार्क वेब का इस्तेमाल करके व्हॉट्सऐप हैक करते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट को रीशेयर करते हुए फिल्मी हस्तियों पर तंज कसा। उन्होंने लिखा था कि अब फोन नंबर के साथ- साथ लोगों का रजिस्टर्ड नाम जिसके तहत नंबर खरीदे गए थे वो भी फोन कॉल पर दिखाई देगा। इसकी सराहना करते हुए कंगना ने फिल्मी सितारों द्वारा हैकिंग का आरोप लगाया।
नकेल कसी तो कई बड़े नाम उजागर होंगे
एक्ट्रेस (Actress) ने लिखा, बहुत बढ़िया। सेंटर को डार्क वेब को लेकर भी कुछ करना चाहिए। कई लोकप्रिय फिल्मी हस्तियां इसकी आदी हो गई हैं। वे ना केवल वहां से गैरकानूनी स्टफ का इस्तेमाल कर रही हैं बल्कि व्हाट्सएप और मेल जैसे सभी संचारों को भी हैक कर रही हैं। इन पर नकेल कसी तो कई बड़े नाम उजागर होंगे। याद रहे कि बीते कुछ समय से कंगना (Kangana Ranaut) के सितारे गर्दिश में हैं। धाकड़, तेजस, थलाइवी जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद अब एक्ट्रेस जल्द ही इंदिरा गांधी के अवतार में फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। फिल्म 14 जून 2024 से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।