-
Advertisement
कंगना रनौत ने जताई सांसद बनने की इच्छा, कहा-बीजेपी चाहेगी तो मंडी पहली पसंद
बॉलीवुड स्टारों का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं है। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Bollywood Queen Kangana Ranaut) ने भी राजनीति में आने की इच्छा (Desire to Enter Politics) जाहिर की है। कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश से लोकसभा की सांसद बनना चाहती हैं। यही नहीं कंगना की पहली पसंद मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha seat) है। कंगना ने कहा कि अगर बीजेपी चाहेगी तो वह चुनाव जरूर लड़ेगी। कंगना ने ये जानकारी एक मीडिया ग्रुप के इवेंट में सांझा की।
यह भी पढ़ें:इंदिरा कपूर ने खोली बीजेपी की पोल, कहा- मुझे नामांकन वापस लेने के लिए दिया था करोड़ों का लालच
इस दौरान कंगना ने फिल्मों पर ही नहीं बल्कि राजनीतिक मामलों पर भी अपने विचार खुल कर रखे। एक सवाल के जवाब में कंगना ने कहा कि राजनीति को लेकर वो किसी तरह से क्लोज एंड पर नहीं हैं। लेकिन वह खुद को मौका जरूर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर हिमाचल (Himachal) के लोग और बीजेपी (BJP) चाहे तो वह जनसेवा के लिए हिमाचल की मंडी सीट से अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी, राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक के बारे में खुल कर बात की।
वहीं कंगना के इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि कंगना रनौत हिमाचल की बेटी है। अगर वह बीजेपी में शामिल होना चाहती है तो उनका स्वागत है। उनकी जिम्मेदारी पार्टी तय करेगी। वहीं मंडी से चुनाव लड़ने की बात पर नड्डा ने कहा कि टिकट देने का फैसला मैं अकेला नहीं करता हूं। इसके लिए हिमाचल से लेकर दिल्ली तक विचार होता है, उसके बाद ही टिकट दिए जाते हैं।