-
Advertisement
हिमाचल में ‘अपना कांगड़ा’ मोबाइल ऐप रोकेगी पैराग्लाइडिंग हादसे, जाने कैसे
धर्मशाला। हिमाचल में पिछले कुछ समय से लगातार पैराग्लाइडिंग दुर्घटनाएं (Paragliding Accidents) देखने को मिल रही है। इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और चोरी छिपे पैराग्लाइडिंग करवाने वालों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल की है। प्रशासन ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से “अपना कांगड़ा” मोबाइल ऐप (APNA Kangra Mobile App) बनाया है। इस मोबाइल ऐप में पायलटों का पंजीकरण किया जाएगा। ऐप में पर्यटक भी पंजीकरण करवा सकेंगे। इस सुविधा के शुरू होने से जिला प्रशासन चोरी-छिपे पैराग्लाइडिंग करने वाले गैर पंजीकृत पायलटों पर नकेल कसेगा। केवल ऑनलाइन पंजीकृत पायलट (Online Registered Pilot) ही उड़ान भर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट ने टूटीकंडी पार्किंग से टूरिस्ट बसों को हटाने के आदेशों पर लगाई रोक
इस मोबाइल ऐप में सुरक्षा उपकरणों की भी जानकारी रहेगी। जबकि दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटक भी पंजीकरण करवाकर सुरक्षित उड़ान भर सकेंगे। वर्तमान में ऐप की टेस्टिंग की जा रही है और अगले माह से काम करना शुरू कर देगा। इसके साथ ही पर्यटन विभाग भी अपने स्तर पर वेबसाइट (Website) विकसित कर रहा है। इसमें पैराग्लाइडिंग (Paragliding) व उड़ान के लिए जानकारी उपलब्ध रहेंगी। प्रशासन ने यह कदम पिछले कई सालों से हो रहे हादसों को रोकने के लिए उठाया है। इस संबंध में योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। वहीं विनय धीमान उपनिदेशक पर्यटन विभाग धर्मशाला (Tourism Department Dharamshala) ने कहा कि अपना कांगड़ा मोबाइल एप्प विकसित करवा रहे है। इसका एंड्राइड वर्जन डेमोशटेशन हो चुका है, अब फाइनल होना है। विभाग भी वेबसाइट विकसित कर रहा है। दोनों ही प्लेटफार्म पर पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी उपलब्ध रहेगी, जो कि हादसों को रोकने में मददगार साबित होगी।