हिमाचल: पुलिस कैंटीन से चोरी हुआ सामान, संदेह के घेरे में आया कांस्टेबल

डीएसपी का सौंपा जांच का जिम्मा, सिरमौर जिला से सामने आया मामला

हिमाचल: पुलिस कैंटीन से चोरी हुआ सामान, संदेह के घेरे में आया कांस्टेबल

- Advertisement -

नाहन। लोगों के जानमाल की रक्षा करने वाली पुलिस ही उस जानमाल की भक्षक बन जाए तो फिर आम जनता कहां जाए। जी हां ऐसा ही एक मामला सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां पुलिस कैंटीन (Police Canteen) से लाखों का सामान चोरी (Theft) हो गया है। यही नहीं चोरी का आरोपी कोई और नहीं बल्कि एक पुलिस कर्मी ही बताया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आनन फानन में मामले की जांच का जिम्मा तेज तर्रार डीएसपी वीर बहादुर को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि मामले में एक सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी मिली है। लेकिन उसका अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस कैंटीन में चोरी की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। लेकिन इसका पूरी तरह से खुलासा ऑडिट होने के बाद हुआ।


यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती मामला: सिरमौर पहुंची जांच की आंच, पूर्व SP और हेड कांस्टेबल के नामों का हुआ खुलासा

सूत्रों की माने तो ऑडिट में ही इस बात की तस्वीर साफ़ हुई कि वास्तव में कैंटीन का सामान चोरी हुआ है, इसके बाद ही पावंटा साहिब (Paonta Sahib) के डीएसपी (DSP) को विस्तृत जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई होगी। हिमाचल में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली सुर्खियों में थी। ऐसे में पुलिस की अपनी ही कैंटीन से सामान चोरी होना मामला इन सुर्खियों को हवा दे गया है। ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ जल्द ही विभागीय जांच के आदेश भी जारी हो सकते हैं।

इससे पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि कैंटीन में किसी चोर ने चोरी की है। लेकिन बाद में पता चला कि सामान किसी चोर ने नहीं बल्कि पुलिस के ही किसी कर्मचारी ने चुराया है। जिसके बाद जांच अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी कर्मचारी हर रोज थोड़ा थोड़ा सामान घर ले जाता था। उसे कौन संरक्षण देता था, इस पहलू की भी जांच हो रही है। आरोपित कितना सामान चोरी कर गया, इसका असली खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही लगेगा। वहीं एसपी सिरमौर (SP Sirmaur) ओमापति जमवाल का कहना है कि कैंटीन में सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसकी जांच का जिम्मा पांवटा साहिब के डीएसपी को सौंपा गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

- Advertisement -

Tags: | Constable | sirmaur news | Goods Stolen | Police Canteen | Paonta Sahib | Suspicion | Sirmaur | Himachal News | latest news
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है