-
Advertisement
हिमाचल: दो साल बाद शुरू होगी किन्नर कैलाश यात्रा, ऐसी रहेगी व्यवस्था
किन्नौर। देशभर के शिव भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, जिला किन्नौर प्रशासन ने भगवान शिव की शीतकालीन तपोस्थली किन्नर कैलाश यात्रा (Kinner Kailash Yatra) को शुरू करवाने का निर्णय लिया है। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने खुद इस बात की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें:कल्पेश्वर महादेव मंदिरः यहां पर जहां होती है भगवान शिव की जटा की पूजा
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि कोरोना और अन्य कारणों के चलते किन्नर कैलाश यात्रा को पिछले दो वर्ष बंद किया गया था। उन्होंने कहा कि हजारों श्रद्धालु कैलाश यात्रा का इंतजार कर रहे हैं। इसी के चलते अब लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए इस साल किन्नर कैलाश यात्रा को समय पर शुरू करने के लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।
डीसी किन्नौर ने बताया कि यात्रा के दौरान पोवारी से सभी श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मेडिकल जांच भी की जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान यात्री जंगल की संपदा और प्राकृतिक रूप से जंगलों में फूल व अन्य चीजों के साथ छेड़खानी ना करें।
बता दें कि पिछले दो वर्ष कोरोना (Corona) महामारी के कारण और कैलाश यात्रा मार्ग में अधिक बर्फबारी और ग्लेशियर ज्यादा होने के कारण किन्नौर प्रशासन ने यात्रा बंद करने का निर्णय लिया था। वहीं, अब हालात सामान्य होने के बाद प्रशासन ने इस बार फिर से यात्रा को शुरू करने का फैसला लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…