-
Advertisement
इस साल हुई थी भारत की पहली मोबाइल कॉल, खर्च सुनकर रह जाएंगे दंग
हमारा देश इस साल 15 अगस्त यानी आज के दिन आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाएगा। आजादी से लेकर अब तक भारत (India) में काफी बदलाव आ चुके हैं। इन दिनों एक चीज कॉमन है, वे है तकनीक। जैसे-जैसे समय बीतता चला गया वैसे-वैसे तकनीक भी पहले से बेहतर हुई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में पहली मोबाइल कॉल (Mobile Call) कब की गई थी। आज हम आपको भारत में की गई पहली मोबाइल कॉल की पूरी जानकारी देंगे।
यह भी पढ़ें:ऐसे मिलता है स्पैम कॉलर्स को आपका नंबर, इस ट्रिक से करें ब्लॉक
बता दें कि हमारे देश की पहली मोबाइल कॉल 31 जुलाई, 1995 में की गई थी। देश की पहली मोबाइल कॉल उस समय पश्चिम बंगाल के सीएम ज्योति बसु ने यूनियन कम्युनिकेशन मिनिस्टर सुखराम को मिलाई थी। भारत के लिए ये मौका बेहद खास था। ये पहला मौका था जब किसी भारतीय ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था और कॉल पर बात की थी।
इतना हुआ था खर्च
भारत की पहली कॉल नोकिया (Nokia) फोन से की गई थी। पहली कॉल का एक मिनट का खर्च 8.4 रुपए था। उस दौर में ये रकम काफी बड़ी हुआ करती थी। ज्यादातर लोग इतना अफोर्ड नहीं कर सकते थे। ऐसे में ज्यादातर लोग लैंडलाइन मोबाइल पर ही निर्भर हुआ करते थे।
अब हुआ बदलाव
आजकल हम कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड पैक या टॉप अप एक्टिवेट करवाते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए हमें महीने में एक बार या साल के लिए कोई प्लान एक्टिवेट करवाना पड़ता है। जबकि, टॉप अप में हमें मिनटों के हिसाब से रिचार्ज करवाना पड़ता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group