-
Advertisement

अब बिना लिंक खोले मिलेगी सारी जानकारी, जल्द आएगा व्हाट्सएप का ये नया फीचर
Last Updated on May 17, 2022 by sintu kumar
दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है। आजकल ज्यादातर लोग अपना ज्यादा समय व्हाट्सएप पर बिताते हैं। वहीं, व्हाट्सएप (WhatsApp) भी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कई आकर्षक फीचर्स लेकर आता रहता है। अब व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लेकर आया है, जिसकी मदद से यूजर्स को व्हाट्सएप चलाने में और भी आसानी होगी।
यह भी पढ़ें- इस कंपनी में सैलरी की जगह दिया जाएगा सोना, रोचक है कारण
जानकारी के अनुसार, व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स का काफी समय बचेगा। ये नया फीचर व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) के ऑप्शन से जुड़ा हुआ है। इस फीचर के तहत अब यूजर्स को स्टेटस में दिखने वाले किसी भी लिंक के लिए एक प्रीव्यू डालने का मौका दिया जाएगा।
गौरतलब है कि अभी अगर यूजर्स को किसी के व्हाट्सएप स्टेटस में लिंक दिखता है तो उसके बारे में पता करने के लिए यूजर को उसपर क्लिक करके दूसरे वेबपेज पर जाना पड़ता है। जबकि, इस नए फीचर के बाद यूजर्स को इस तरह समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि व्हाट्सएप के इस नए फीचर की मदद से यूजर्स किसी के भी स्टेटस पर मौजूद लिंक का पता लगा सकेंगे। यानी स्टेटस पर मौजूद लिंक क्या है, इसका प्रीव्यू यूजर्स को लिंक पर जाने से पहले ही मिल जाएगा। ऐसे में अगर किसी यूजर को ये लिंक नहीं चाहिए होगी तो वे इसे स्किप पर कर पाएगा।
फिलहाल, व्हाट्सएप इस फीचर पर काम कर रहा है। अभी इसे व्हाट्सएप के आईओएस बीटा (iOS Beta) वर्जन पर देखा गया है। जल्द इस फीचर को iOS और एंड्रॉयड ऐप वर्जन के साथ व्हाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी जारी किया जाएगा।