-
Advertisement
Himachal : क्षत्रीय महासभा कल सचिवालय के बाहर करेगी महाधरना, आत्मदाह की भी दी चेतावनी
शिमला। हिमाचल में सवर्ण आयोग (Swaran Commission) के गठन को लेकर पिछले आठ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे क्षत्रीय महासभा कल सचिवालय के बाहर महाधरना करने जा रही है। क्षत्रीय महासभा ने मांगे ना माने जाने पर सचिवालय के बाहर ही धरने पर बैठने और आत्मदाह की धमकी भी दी है। बता दें कि हिमाचल (Himachal) में सवर्ण आयोग के गठन को लेकर क्षत्रीय महासभा (Kshatriya Mahasabha) पिछले आठ दिन से भूख हड़ताल पर बैठी है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इनसे मिलने कोई नहीं पहुंचा है। जिसके चलते इनमें खासा रोष है।
यह भी पढ़ें: जयराम जी! सवर्ण आयोग बनाओं-वरना, 20 अप्रैल को शिमला में रहो तैयार
यह जानकारी सामान्य वर्ग सयुंक्त मंच प्रदेश अध्यक्ष रुमीत सिंह ठाकुर ने दी है। उन्होंने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। लेकिन अभी तक सरकार के किसी नुमाइंदे ने उनकी सुध नही ली। उन्होंने कहा कि अब अपनी मांग को लेकर 20 अप्रैल यानी कल सचिवालय (Secretariat) के बाहर महाधरने के माध्यम से सरकार तक बात पहुंचाई जाएगी। इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से 30 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो वह सचिवालय के बाहर ही धरने पर बैठ जाएंगे और आत्मदाह करेंगे।