-
Advertisement
INDIA ने बढ़ाया जोश, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस शानदार रिजल्ट देगी: कुलदीप
ऊना। कांग्रेस और विपक्ष के INDIA गठबंधन (Opposition Alliance) ने देश के करोड़ों लोगों में आस की एक नई किरण जगाई है। आगामी लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Himachal Congress) शानदार परफॉर्मेंस देने वाली है। कांग्रेस पार्टी के अखिल भारतीय प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप राठौर ने सोमवार को यहां यह दावा किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में जनता लगातार त्रस्त हुई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियां जनता नकार चुकी है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत उसका एक उदाहरण है।
कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में शानदार काम कर रही है। केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Govt At Center) की जन विरोधी नीतियां जिस प्रकार जनता पर एक के बाद एक बोझ बनती आई है, उनसे कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दलों का यह महागठबंधन INDIA देशवासियों को निजात दिलाने वाला है। बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस की कम चुनावी गतिविधियों के संदर्भ में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्येक राजनीतिक दल की अपनी रणनीति रहती है और कांग्रेस भी उसी रणनीति के तहत सतत प्रक्रिया में काम कर रही है।